Jamshedpur News : ”एक व्यक्ति एक वोट” पर मंथन जारी, सभी प्रधानों की राय के बाद लिया जायेगा अंतिम फैसला
Jamshedpur News : सीजीपीसी के एक व्यक्ति एक वोट के फैसले पर जिच जारी है. इस पर चिंतन और मंथन किया जा रहा है. सीजीपीसी इस मामले में प्रधानों से व्यक्तिगत बैठक के बाद ही उचित निर्णय पर पहुंचना चाहती है.
मुद्दा काफी अहम, इसलिए तत्काल फैसला उचित नहीं, सभी की राय सर्वोपरि : भगवान सिंह
Jamshedpur News :
सीजीपीसी के एक व्यक्ति एक वोट के फैसले पर जिच जारी है. इस पर चिंतन और मंथन किया जा रहा है. सीजीपीसी इस मामले में प्रधानों से व्यक्तिगत बैठक के बाद ही उचित निर्णय पर पहुंचना चाहती है. सीजीपीसी ने 12 अक्टूबर को उक्त आशय के संबंध में फैसला लिया था कि एक गुरुद्वारा से जुड़कर लोग एक ही जगह वोट करें, यह खुद सदस्य तय कर लें. सीजीपीसी की बैठक में ‘एक व्यक्ति एक वोट’ मुद्दे पर गंभीरता से पूरे हाउस में विचार किया गया. सरदार भगवान सिंह ने कहा कि यह मुद्दा काफी अहम और गंभीर है. इसलिए इस पर कुछ भी तत्काल प्रभाव से निर्णय लेना जल्दबाजी होगी. इस गंभीर मुद्दे पर सभी पक्षों से राय-विचार करना काफी जरूरी है, ताकि किसी सामूहिक निर्णय पर पहुंचा जा सके. सरदार भगवान सिंह के सुझाव का बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्वागत किया. कोल्हान के गुरुद्वारों में प्रधान पद के चुनाव को लेकर सीजीपीसी द्वारा ‘एक व्यक्ति एक वोट’ की बात कही थी, जिसके तहत एक व्यक्ति अपने क्षेत्र के गुरुद्वारा में ही वोट करेगा. इस मुद्दे पर सीजीपीसी को मिश्रित प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा. इसलिए इसे अब नये सिरे से सुलझाने का प्रयास सीजीपीसी ने शुरू कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है