Jamshedpur News : रिमांड होम से भाई फोन पर गिरोह से करवाता था बाइक चोरी, बेचने पहुंचे दो पकड़ाये
Jamshedpur News : करनडीह स्थित रिमांड होम में रहकर नाबालिग वाहन चोर गिरोह से मोबाइल पर संपर्क कर वाहनों की चोरी कर अपने भाई के जरिये चोरी की मोटरसाइकिल की बिक्री कराता था.
Jamshedpur News :
करनडीह स्थित रिमांड होम में रहकर नाबालिग वाहन चोर गिरोह से मोबाइल पर संपर्क कर वाहनों की चोरी कर अपने भाई के जरिये चोरी की मोटरसाइकिल की बिक्री कराता था. गुरुवार को डुमरिया छामरागुट्टू निवासी संजू बेसरा और रसन बेसरा चोरी की बाइक बेचने सुंदनगर थाना अंतर्गत गितिलता के पास पहुंचा था. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने संजू बेसरा और रसन बेसरा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है. सुंदनगर थाना में पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार संजू बेसरा का भाई बाल सुधार गृह में बंद है. वह यौनशोषण के आरोप में बाल सुधार गृह में है. वह फोन पर वाहन चोर गिरोह से संपर्क कर चोरी की बाइक को अपने भाई संजू बेसरा के जरिये बिक्री कराता था. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है