Jamshedpur News : बीएसएनएल के गेस्ट हाउस को बना दिया झारखंड भवन, कर्मचारियों को मिला कुछ नहीं

Jamshedpur News : बीएसएनएल की यूनियन एनएफटीइ के राष्ट्रीय सचिव रहे केके सिंह ने कहा कि दिल्ली में झारखंड भवन बनने से जहां राजनीतिक दलों में खुशी की लहर है. वहीं बीएसएनएल के कर्मचारी काफी उदास और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:14 PM

बीएसएनएल कर्मचारी व पेंशनर मिलकर करेंगे आंदोलन, मांगेंगे अपना हक : केके सिंह

Jamshedpur News :

बीएसएनएल की यूनियन एनएफटीइ के राष्ट्रीय सचिव रहे केके सिंह ने कहा कि दिल्ली में झारखंड भवन बनने से जहां राजनीतिक दलों में खुशी की लहर है. वहीं बीएसएनएल के कर्मचारी काफी उदास और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. जिस स्थान पर झारखंड भवन बनाया गया है, दरअसल वहां पहले बीएसएनएल का गेस्ट हाउस था. जिसमें करीब 10 कमरे थे. कई स्टाफ क्वार्टर थे और बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन का कार्यालय भी था. जिसमें यूनियन के नेता बैठते थे. यह जगह बंगला साहिब रोड गोल मार्केट में है, जो नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर है.बीएसएनएल से इस प्राइम लोकेशन की संपत्ति को आसानी से ले लिया गया. इसके एवज में कुछ नहीं दिया गया. इसी प्रकार ठीक इस भवन से मात्र 400 मीटर पर यानी गोल मार्केट काली मंदिर के पास एनएफटीइ यूनियन का ऑफिस और सीटीओ (केंद्रीय तार घर) था, वह भी जमीन ले ली गयी. उसमें आधार कार्ड की बिल्डिंग बन गयी. इसके एवज में एनएफटीइ यूनियन को अतुल ग्रोवर रोड नई दिल्ली में एक चार कमरे का क्वार्टर दिया गया. केके सिंह ने कहा कि बीएसएनएल पेंशनर्स एसोसिएशन और बीएसएनएल में कार्यरत कर्मचारी संगठनों की संयुक्त बैठक कर इसपर रोक लगाने की मांग सरकार से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version