आरोपी कल्लू से पुलिस कर रही पूछताछ
घरवालों ने मनोज जायसवाल, कल्लू और नारंग पर लगाया हत्या का आरोप
पूर्व में सोनारी बाल बिहार में रहता था सूरज, वर्तमान में परसुडीह ग्वाला बस्ती में रह रहा था
मनोज जायसवाल पर हमला में सूरज गया था जेल
Jamshedpur News :
सोनारी कारमेल स्कूल के पीछे गुरुवार को बदमाशों ने टेंपो चालक सूरज प्रमाणिक की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद हमलावर स्कूटी से फरार हो गये. गोली चलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर- उधर भागने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया, वहीं घायल सूरज प्रमाणिक को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी कल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक सूरज वर्तमान में परसुडीह ग्वाला बस्ती में रहता था. पूर्व में वह सोनारी बाल बिहार में रहता था.घटना की जानकारी मिलने पर सूरज प्रमाणिक के माता-पिता, पत्नी और भाई एमजीएम अस्पताल पहुंचे. सूरज को मृत घोषित किये जाने पर घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर,घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत डीएसपी (हेड क्वार्टर टू) निरंजन तिवारी, सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस मामले की जानकारी और जांच-पड़ताल में जुट गयी.
दो दिन पूर्व मनोज जायसवाल से हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार सूरज प्रमाणिक और मनोज जायसवाल के बीच पूर्व से विवाद था. दो दिन पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद सूज प्रमाणिक ने मनोज जायसवाल के घर पर जाकर गाली-गलौज और धमकी दी थी. गुरुवार को सूरज टेंपो लेकर कारमेल स्कूल के पास पहुंचा. कुछ देर बाद मनोज जयसवाल व उसका साथी पहुंचा. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद होने के बाद अपराधी ने सूरज कुमार के सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गये.मनोज, कल्लू और नारंग ने की सूरज की हत्या : कमलोचन
मृतक के पिता कमलोचन प्रमाणिक के अनुसार हमलोग पूर्व में सोनारी बाल बिहार में रहते थे. करीब 10-12 वर्ष, पूर्व मनोज जायसवाल ने बेटे सूरज की एक आंख हमला कर खराब कर दिया था. हालांकि हमलोगों ने थाना में शिकायत तक नहीं की. बाद में सूरज ने उसका बदला लेते हुये मनोज जायसवाल की पिटाई कर दी थी. जिसमें सूरज जेल भी गया था. झगड़ा के कारण हमने सोनारी बाल बिहार के पास से घर खाली कर दिया और परसुडीह ग्वाला बस्ती में रहने लगे. बदला लेने के उद्देश्य से मनोज जायसवाल, कल्लू साव, नारंग समेत अन्य ने मिलकर बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करे.बुधवार की रात एक युवक ने फोन कर दी धी धमकी : पत्नी
मृतक सूरज प्रमाणिक की पत्नी लक्की देवी ने बताया कि बुधवार की रात करीब 8.30 बजे पति (सूरज) को एक युवक ने नशे की हालत में फोन कर धमकी दी थी. पति उससे बात नहीं करना चाह रहे थे. गुरुवार की सुबह नाश्ता करने के बाद सुबह करीब 10 बजे सूरज टेंपो लेकर निकला था. पुलिस पति के हत्यारे के खिलाफ कार्रवाई करे.पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला
वारदात के बाद सोनारी थाना की पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. मृतक के घरवालों ने कुछ लोगों पर हत्या का संदेह व्यक्त किया है. उनकी भी तलाश की जा रही है.कोट…
पूर्व के विवाद में सूरज प्रमाणिक की गोली मारकर हत्या की गयी है. घरवालों ने कुछ लोगों पर हत्या का संदेह व्यक्त किया है. उनका पता लगाया जा रहा है. जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
किशोर कौशल, एसएसपी, जमशेदपुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है