Jamshedpur News : बसों में भी नौ नवंबर तक रहेगी भीड़, टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू
Jamshedpur News : छठ व दीवाली पर शहर से खुलने वाली लंबी दूरी की बसों में भी यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है.
गया, आरा, जहानाबाद, छपरा, सीवान, मुजफ्फरपुर व भागलपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी
Jamshedpur News :
छठ व दीवाली पर शहर से खुलने वाली लंबी दूरी की बसों में भी यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. दीवाली के बाद बसों में और भीड़ बढ़ेगी. यह हालात नौ नवंबर तक रह सकते हैं. 13 नवंबर को यहां चुनाव है. इस कारण प्रशासन भी बसों को लेना चाहता है. हालांकि बसों की धड़पकड़ को प्रशासन ने नौ नवंबर तक के लिए रोक दिया है. नौ नवंबर के बाद बस मालिकों को बस देने को कहा है. दीवाली के बाद की एडवांस बुकिंग होने लगी है. बस मालिकों ने बिहार रूट में यात्रियों की संख्या को देखते हुए दूसरे रूट की बसों को भी वैकल्पिक तौर पर बिहार रुट में चलाने की तैयारी की है. सीतारामडेरा बस टर्मिनस से रांची के लिए 125 जबकि बिहार जाने के लिए 60 बसें रेगुलर चलती हैं. जमशेदपुर से गया, आरा, जहानाबाद, छपरा, सीवान, मुजफ्फरपुर व भागलपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है. इस वजह से वहां भी मारामारी काफी ज्यादा है. इधर, बस एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शर्मा ने बताया कि यात्रियों की संख्या अधिक होने पर क्षमता के अनुसार बसों की संख्या बढ़ायी जायेगी. बसों की संख्या बढ़ा कर 80 तक की जा सकती है. इधर, चुनाव को लेकर कम से कम 400 बसें नौ से 13 नवंबर तक उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसके बाद ही बसें वापस की जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है