Jamshedpur News : गैंगस्टर गणेश सिंह के साथ धराये कारोबारी रवि जायसवाल को मिली जमानत समेत कोर्ट की तीन खबरें

Jamshedpur News : झारखंड हाइकोर्ट से गैंगस्टर गणेश सिंह के साथ धराये कारोबारी रवि जायसवाल को जमानत मिल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 7:04 PM

Jamshedpur News :

झारखंड हाइकोर्ट से गैंगस्टर गणेश सिंह के साथ धराये कारोबारी रवि जायसवाल को जमानत मिल गयी. बता दें कि तीन माह पूर्व जुलाई 2024 को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने एनएच-33 गालूडीह स्थित पुतरू टोल प्लाजा के समीप से गैंगस्टर गणेश सिंह, अमन सिंह और कारोबारी रवि जायसवाल को कोलकाता से जमशेदपुर कार से आने के क्रम में पकड़ा था. जांच में पुलिस को कार में एक हथियार मिला था. जिसका लाइसेंस नागालैंड से रवि जायसवाल के नाम पर था. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रकाश झा, आनंद झा ने पैरवी की थी.

मानगो: एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को मिली जमानत

जमशेदपुर :

जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा के कोर्ट ने गुरुवार को मानगो थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के आरोपी सूरज बहादुर उर्फ सूरज थापा को जमानत दे दी. मानगो पुलिस ने आरोपी को 97 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस ने कोर्ट में 60 दिनों की समय सीमा में चार्जशीट जमा नहीं किया. इसका आरोपी को धारा 187 (3) ,(2) का लाभ मिला और जमानत मिल गयी.

सिदगोड़ा : जब्त बालू लदे ट्रकों के मालिकों को मिली अग्रिम जमानत

जमशेदपुर:

एडीजे-3 कोर्ट ने गुरुवार को बालू लदे ट्रक के मालिकों (संजीत सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रवीण सिंह, निर्मल साव, मनीष कुमार) को अग्रिम जमानत दे दी. मालूम हो कि पिछले दिनों धालभूम एसडीओ पारूल सिंह ने छापेमारी कर बालू लदे ट्रकों को जब्त की थी. जब्त ट्रक मालिकों पर माइनिंग एक्ट का उल्लंघन करने की धारा लगाकर केस दर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version