Jamshedpur News : टाटा जू में शनिवार को खुलेगा बटरफ्लाइ पार्क, जानिये खासियत

Jamshedpur News : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) में नया बटरफ्लाइ पार्क (तितली पार्क) बनकर तैयार हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 8:13 PM

Jamshedpur News :

टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) में नया बटरफ्लाइ पार्क (तितली पार्क) बनकर तैयार हो गया है. इस पार्क को नये सिरे से बनाया गया है. करीब 1.76 करोड़ रुपये की इस बटरफ्लाइ पार्क को करीब आठ माह में पूरा किया गया है. इसमें एजुकेशन सेंटर, बटरफ्लाइ को देखने का एरिया और बटरफ्लाइ का ब्रीडिंग एरिया भी विकसित किया गया है. पहले भी यहां बटरफ्लाइ पार्क बनाया गया था, जो 2008 में संचालित हुई थी. लेकिन डेवलपमेंट के कारण इसको बदल दिया गया था. अब नये सिरे से इसको बनाया गया है, जिसमें से 41 प्रजातियों की तितलियों को प्रदर्शित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version