Jamshedpur News : छह माह से राशन नहीं उठाने वाले लाभुकों का रद्द होगा कार्ड

Jamshedpur News : झारखंड सरकार खाद्य आपूर्ति निदेशालय के निदेशक दिलीप तिर्की ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पूर्वी सिंहभूम समेत राज्यभर के सभी जिले के शहरी क्षेत्र में कार्डधारी के बीच राशन आपूर्ति का प्रतिशत बढ़ाने का स्पष्ट निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 10:59 PM

शहरी क्षेत्र में कार्डधारियों के बीच राशन आपूर्ति का प्रतिशत तुरंत बढ़ायें : निदेशक

Jamshedpur News :

झारखंड सरकार खाद्य आपूर्ति निदेशालय के निदेशक दिलीप तिर्की ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पूर्वी सिंहभूम समेत राज्यभर के सभी जिले के शहरी क्षेत्र में कार्डधारी के बीच राशन आपूर्ति का प्रतिशत बढ़ाने का स्पष्ट निर्देश दिया. वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग में जिला से जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, एमओ सह मानगो सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव, एमओ सह धालभूम अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी सुमित प्रकाश मौजूद थे. इसमें छह माह से अधिक अवधि से राशन नहीं लेने वाले कार्डधारियों का राशन कार्ड रद्द करने समेत अन्य कार्रवाई का निर्देश दिया. दूसरी ओर से शुक्रवार सुबह के समय खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग कर पूर्वी सिंहभूम समेत राज्यभर के सभी जिलों से खाद्य आपूर्ति से जुड़े लंबित केसों की जानकारी ली. जिले से ऐसे शून्य लंबित केस की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version