Jamshedpur News :
काशीडीह लाइन नंबर-एक के रहने वाले धर्मेंद्र यादव की पिटाई करने के मामले में धर्मेंद्र यादव के भाई रवींद्र यादव के बयान पर भाजपा नेता अभय सिंह, निर्भय सिंह, दिलीप सिंह, सौभाग्य सिंह, सौगंध सिंह, बिन्नी समेत अन्य 20 युवकों के खिलाफ साकची थाना में केस दर्ज किया गया है. सभी पर काशीडीह पूजा पंडाल के पास से पिस्टल सटा कर अपहरण कर काशीडीह कार्यालय में ले जाकर रायफल, पिस्टल के बट और लोहे के रॉड से मार कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाया है. रवींद्र यादव ने बताया कि उनका भाई धर्मेंद्र यादव रविवार की शाम करीब 7.30 बजे काशीडीह लाइन नंबर-एक के पास से गुजर रहा था. उसी दौरान सभी अभियुक्तों ने पिस्टल सटाकर अचानक से उसका अपहरण कर उसे काशीडीह कार्यालय लेकर गये. जहां सभी ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की. उसी दौरान जय प्रकाश यादव ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसे भी पिस्टल लेकर दौड़ाया गया. इसके बाद वह भागकर आया और मारपीट की जानकारी परिजनों को दी. फिर साकची पुलिस को फोन कर जानकारी दी गयी. उसके बाद पुलिस उसे वहां से लेकर एमजीएम अस्पताल आयी. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी तीनों भाइयों द्वारा रंगदारी को लेकर मारपीट की जा चुकी है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.इस संबंध में साकची थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि घायल के भाई के बयान पर केस दर्ज किया गया है. इसके बाद वरीय पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस घटना स्थल के पास मौजूद कई दुकानों की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं सोमवार को डीएसपी सिटी, साकची थाना प्रभारी टीएमएच में भर्ती धर्मेंद्र यादव से मिल कर उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली. साथ ही उनका फर्द बयान भी दर्ज किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है