Jamshedpur News : चापड़ से हमला में स्क्रैप कारोबारी समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज

Jamshedpur News : गोलमुरी बजरंगनगर में हुये चापड़ से हमला के मामले में घायल सोनी सिंह की पत्नी सिवानी कुमारी ने गोलमुरी थाना में स्क्रैप कारोबारी आशीष जायसवाल, विकास कुमार उर्फ चोरे, काला बाबू, फरहान खान और सोयल खान के खिलाफ केस दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:48 PM
an image

Jamshedpur News :

गोलमुरी बजरंगनगर में हुये चापड़ से हमला के मामले में घायल सोनी सिंह की पत्नी सिवानी कुमारी ने गोलमुरी थाना में स्क्रैप कारोबारी आशीष जायसवाल, विकास कुमार उर्फ चोरे, काला बाबू, फरहान खान और सोयल खान के खिलाफ केस दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सिवानी कुमारी ने बतायी कि गत 20 अक्तूबर को आशीष जायसवाल ने मेरे साथ मारपीट की थी. उक्त मामले में गोलमुरी थाना में केस दर्ज करायी थी. इस बीच पुलिस ने आशीष जायसवाल को दूसरे केस में गिरफ्तार कर जेल भेज दी. गत 22 नवंबर को पति सोनी सिंह और उनके चचेरे भाई बस्ती में घूम रहे थे. इसी दौरान फरहान खान, काला बाबू, सोयल खान ने पति को आशीष जायसवाल पर किये केस उठाने को कहा. केस नहीं उठाने पर जान से मारने का धमकी दी. इस बीच काला बाबू ने पति पर चापड़ से हमला कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version