Jamshedpur News : संदीप हत्याकांड में अज्ञात पर केस दर्ज, पुलिस खंगाल रही मोबाइल डिटेल

Jamshedpur News : सिदगोड़ा के भुइयांडीह बाबूडीह बस्ती निवासी संदीप कुमार की हत्या मामले में मृतक के भाई प्रदीप कुमार सिंह ने कपाली ओपी में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 6:48 PM

सोमवार की रात में कपाली के हासाडूंगरी में झाड़ी में मिली थी संदीप की लाश

पैकेट से 30 हजार नगद और मोबाइल पुलिस ने किया था बरामद

Jamshedpur News :

सिदगोड़ा के भुइयांडीह बाबूडीह बस्ती निवासी संदीप कुमार की हत्या मामले में मृतक के भाई प्रदीप कुमार सिंह ने कपाली ओपी में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले में मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही है. इसके अलावा टावर लोकेशन का भी पता लगा रही है कि संदीप कहां-कहां गया था. इधर, मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद परिजन शव पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के चंदौली ले गये. जहां बुधवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा.

सूद का कारोबार करता था संदीप

मालूम हो कि सोमवार की रात कपाली थाना अंतर्गत हासाडूंगरी में झाड़ी में संदीप कुमार का शव मिला था. उसके सीने पर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया था. मृतक की जेब से पुलिस ने 30 हजार रुपये के अलावा मोबाइल भी बरामद की थी. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि अगर हत्यारे की मंशा लूटपाट थी तो फिर संदीप की जेब से पैसा क्यों नहीं निकाला. संभवत: हत्यारे ने संदीप को फोन कर उक्त स्थल पर बुलाया और फिर हत्या करने के बाद फरार हो गये. मृतक संदीप कुमार दुकानों से कलेक्शन का काम करता था. इसके अलावा सूद का भी कारोबार करता था. सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे संदीप घर से कलेक्शन के लिए निकला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version