Jamshedpur News : सावधान : सड़क पर पार्किंग करने पर लगेगा जुर्माना

Jamshedpur News : मुख्य सड़क में नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वालों की अब खैर नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:25 AM

Jamshedpur News :

मुख्य सड़क में नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वालों की अब खैर नहीं है. सड़क पर वाहन पार्क करने वालों को जुर्माना देना पड़ सकता है. साकची, बिष्टुपुर में सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए जेएनएसी पहले जागरुकता अभियान चलायेगी. इसके बाद भी सड़कों पर गलत तरीके से पार्क करने वाले वाहन मालिकों पर जुर्माना लगायेगी. साकची में सिटी मैनेजर ज्योति पुंज और लेखा पदाधिकारी अशोक वर्धन के नेतृत्व में वाहन पार्किंग को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहन मालिकों को पार्किंग लाइन के अंदर ही दोपहिया, चारपहिया वाहनों को पार्क करने के लिए जागरूक किया गया. नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गयी. आने वाले समय में पुलिस की मदद से नो पार्किंग में खड़े वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जायेगी. साकची में भीड़ भाड़ वाले इलाके, साकची स्टेट माइल रोड, पुराना बसंत सिनेमा रोड, साकची मॉल एरिया, साकची बाजार के समीप वाले क्षेत्रों, बिष्टुपुर मेन रोड में नो पार्किंग में खड़े वाहनों को जब्त किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version