Jamshedpur News : गणेश, नीरज, कन्हैया और साजन मिश्रा समेत 11 पर फिर लगा सीसीए, अब 3 मार्च तक जेल से नहीं आयेंगे बाहर

Jamshedpur News : जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गये संगठित आपराधिक गिरोह के शातिर बदमाश गणेश सिंह, नीरज दूबे, कन्हैया सिंह समेत 11 पर फिर से गृह व कारा विभाग द्वारा क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) का विस्तार कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 6:16 PM
an image

Jamshedpur News :

जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गये संगठित आपराधिक गिरोह के शातिर बदमाश गणेश सिंह, नीरज दूबे, कन्हैया सिंह समेत 11 पर फिर से गृह व कारा विभाग द्वारा क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) का विस्तार कर दिया गया है. अगले तीन माह तक अब वे जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे. सभी की सीसीए की अवधि तीन दिसंबर को समाप्त हो गयी थी. मंगलवार को पुन: विभाग द्वारा सभी पर सीसीए विस्तार कर दिया गया है. अब कोर्ट से जमानत होने के बावजूद सभी आगामी तीन मार्च तक जेल में ही रहेंगे. गणेश सिंह गिरिडीह जेल में है, तो उसका विरोधी नीरज दूबे दुमका जेल में बंद है. जबकि कन्हैया सिंह पलामू जेल में बंद है. इन सभी पर गत चार सितंबर को एडवाइजरी बोर्ड द्वारा सीसीए लगाया गया था.

इन पर लगाया गया है सीसीए

कारा और गृह विभाग द्वारा गणेश सिंह, नीरज दूबे, कन्हैया सिंह, डेविड टोप्पो, साजन मिश्रा, नीरज सिंह उर्फ भगना, राहुल सिंह उर्फ कुत्तु, सौरभ चौधरी उर्फ पूरन चौधरी, प्रवीर सिंह उर्फ छोटू, सिन्टु सिंह उर्फ अभिमन्यु सिंह और मो. नाजीर उर्फ चांद पर सीसीए लगाया गया है. मालूम हो कि सभी शातिर बदमाश हैं. इन पर हत्या, फायरिंग समेत अन्य कई केस दर्ज है. ज्यादातर मामले में सभी को कोर्ट से जमानत मिल गयी है. लेकिन सीसीए लगने के कारण सभी जेल में बंद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version