Jamshedpur News : मंगलवार को शहर पहुंचेगी केंद्रीय कॉमन रिव्यू मिशन की टीम

Jamshedpur News : सेंट्रल कॉमन हेल्थ मिशन की टीम मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे शहर पहुंच रही है. टीम में तीन आईएएस रैंक के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:42 PM

सीएस के साथ बैठक कर जिले में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की लेगी जानकारी

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ करने पर होगी चर्चा

Jamshedpur News :

सेंट्रल कॉमन हेल्थ मिशन की टीम मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे शहर पहुंच रही है. टीम में तीन आईएएस रैंक के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे. टीम शहर पहुंच कर सबसे पहले सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल व अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी. उसके बाद बुधवार से 29 नवंबर तक जिले में रह कर यहां चल रहे सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेगी. साथ ही अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लेगी. टीम के सदस्य मरीजों के साथ-साथ ग्रामीणों से बातचीत करेगी. साथ ही, यह भी जानने का प्रयास किया जायेगा कि योजनाओं को और भी सुलभ बनाने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है. पहले दिन टीम सदर अस्पताल और जुगसलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का जायजा लेगी. सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल ने कहा कि केंद्रीय टीम मंगलवार की दोपहर तक पहुंच जायेगी. इसे लेकर जिला स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. 29 नवंबर तक टीम जिले में रहेगी. 30 नवंबर को रांची में इसको लेकर एक बैठक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version