Jamshedpur News : बच्चों ने मॉडल के माध्यम से दिया ऊर्जा संरक्षण का संदेश
Jamshedpur News : टाटा पावर जोजोबेरा की पहल और एएलआइजी सोसाइटी की पहल- ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम के तहत खकरीपारा, छोटागोविंदपुर में ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया.
छोटागोविंदपुर : खकरीपारा में लगा ऊर्जा मेला
Jamshedpur News :
टाटा पावर जोजोबेरा की पहल और एएलआइजी सोसाइटी की पहल- ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम के तहत खकरीपारा, छोटागोविंदपुर में ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया. इसमें 22 सरकारी स्कूलों के 300 विद्यार्थी और टाटा पावर और अन्य संस्थानों के 35 स्वयंसेवकों पहुंचे. ऊर्जा मेला में बतौर मुख्य अतिथि टाटा पावर जोजोबेरा के सीइओ बासुदेव हांसदा ने बच्चों की रचनात्मकता और अभिनव ऊर्जा संरक्षण पर आधारित मॉडल का निरीक्षण किया. उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की.इस मौके पर विशिष्ट अतिथि टाटा पावर जोजोबेरा के इलेक्ट्रिकल हेड चंद्रशेखर और सिक्योरिटी हेड गोलुक साहू, एनआईटी जमशेदपुर के सेवानिवृत्त प्रोफेसर नेयाज अहमद खान, ललित कला के शिक्षक कुमार अरफोज और चिन्मय स्कूल के सुमंत पात्रो सहित प्रतिष्ठित जूरी सदस्य शामिल हुए. ऊर्जा मेला में वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों पर मॉडल प्रदर्शन, नवीकरणीय ऊर्जा पर ड्राइंग प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता हुए. जिसमें विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इसमें मॉडल प्रदर्शन : प्रथम – दीपक कुमार और सनी कुमार (बेसिक स्कूल), द्वितीय – महेश सिंह और अंकित कुमार (एचएस सरदार पटेल), तृतीय – रौनक कुमार और गौरव कुमार (एमएस जनता). प्रशंसा पुरस्कार –रिया गोप और जीत महतो (एवीएन हाई स्कूल)ड्राइंग प्रतियोगिता (विषय: अक्षय ऊर्जा): प्रथम – विक्की कुमार (यूएचएस लक्ष्मी नगर), द्वितीय – सफिया खातून (एमएस महुलबेरा उर्दू, मुसाबनी), तृतीय – अर्चना गोप (एमएस गदरा).प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता : प्रथम – शुभम बधुक (एमएस जनीगोरा), द्वितीय – धनसागर कुमार (एमएस सुंदरनगर)तृतीय – प्रदीप सरदार (यूएचएस खुखराडीह).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है