Jamshedpur News :
पीएम के दौरे से पूर्व टाटानगर रेलवे सिविल डिफेंस के जवानों ने शुक्रवार को स्टेशन परिसर में सौ फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. 15 सितंबर को सिविल डिफेंस की टीम बर्मामाइंस के सेकंड एंट्री गेट पर तैनात रहेगी और यात्रियों को सुगमता पूर्वक प्लेटफाॅर्म तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी. इसके अलावा स्टेशन परिसर की स्वच्छता बनाये रखने के लिए टीम पान, गुटका और तंबाकू जैसे मादक पदार्थों का सेवन करने वाले यात्रियों पर भी नजर रखेगी. इस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर संतोष कुमार कर रहे हैं, जिसमें कल्याण कुमार साहू, संजय कुमार, शंकर प्रसाद, गीता कुमारी, अनामिका मंडल और तेजीता दास समेत 20 जवान शामिल हैं. बता दें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान लोगों को बर्मामाइंस के सेकेंड इंट्री से ही आने- जाने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है