Jamshedpur News : मानगो में गैंगस्टर गणेश सिंह के करीबी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
Jamshedpur News : मानगो डिमना रोड एचडीएफसी बैंक के एटीएम के पास रविवार की सुबह स्कूटी सवार उलीडीह शिव मंदिर लाइन निवासी विकास कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
बाइक से आये अपराधियों ने सड़क जाम में फंसे विकास को पीछे से मारी गोली
गोली लगने के बाद मेन रोड पर तड़पता रहा विकास, मोबाइल से वीडियो बनाते रहे लोग
दो बाइक पर सवार होकर आये थे पांच अपराधी, सीसीटीवी फुटेज में दिखे अपराधी
मानगो डिमना रोड एचडीएफसी बैंक के एटीएम के पास रविवार की सुबह स्कूटी सवार उलीडीह शिव मंदिर लाइन निवासी विकास कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हमलावर ने विकास को पीछे से पीठ व गर्दन में दो गोली मारी. गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गये. घटना सुबह करीब 10:45 बजे की है. मृतक विकास गुप्ता शातिर अपराधी गणेश सिंह के गिरोह से जुड़ा था. गणेश सिंह के जेल जाने के बाद उसका अक्सर गणेश के फ्लैट में आना-जाना था. घटना विकास गुप्ता के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर घटी है.
विकास स्कूटी से पान दुकान जा रहा था. डिमना रोड में वह जाम में फंस गया था. इसी बीच रेकी कर रहे दो बाइक पर सवार पांच युवक पहुंचे. एक युवक ने पीछे से विकास को गोली मार दी. गोली चलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर गली के रास्ते उलीडीह की ओर फरार हो गये. इधर, गोली लगने के बाद विकास स्कूटी से गिरकर जमीन पर तड़पने लगा. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी, लेकिन किसी ने विकास को उठाकर अस्पताल नहीं पहुंचाया. कुछ लोग तो मोबाइल से वीडियो भी बनाते नजर आये.
सूचना मिलने पर विकास गुप्ता के घरवाले व साथी पहुंचे और उसे टेंपो से अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में उलीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार जीप से पहुंचे और विकास को टेंपो से उतार कर अपनी जीप से एमजीएम अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टर ने विकास गुप्ता को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल की जांच की. पुलिस के अनुसार मृतक शातिर बदमाश था. उसपर सीसीए लगाया गया था. विकास को थाना हाजिरी भी लगानी पड़ती थी. पोस्टमॉर्टम में विकास के शरीर से दो गोली निकली है.
घर से निकलकर पान दुकान जा रहा था विकासविकास के ममेरे भाई प्रिंस ने बताया कि विकास घर पर मिठाई बनाकर बेचने का काम करता था. वह हर दिन उसी समय पर पान दुकान जाता था. पान दुकान से निकलने के बाद वह गणेश सिंह के घर जाता था. रविवार की सुबह भी विकास स्कूटी लेकर पान दुकान जाने के लिए निकला था. घर से 100 मीटर की दूरी पर जाम लगा था. जाम का ही फायदा उठाकर अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गये.
सीसीटीवी में दिखे अपराधी, तलाश में जुटी पुलिसवारदात के बाद पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों की तस्वीर पुलिस को मिली है. पुलिस उक्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुट गयी है.
सुरेंद्र सिंह हत्याकांड में जेल जा चुका है विकासउलीडीह शिव मंदिर लाइन निवासी विकास गुप्ता शातिर बदमाश था. जनवरी 2015 में मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में विकास गुप्ता जेल जा चुका है. इसके अलावा आर्म्स एक्ट और रंगदारी का भी केस उसपर दर्ज है. विकास गुप्ता पर जिला पुलिस द्वारा सीसीए (थाना हाजिरी) भी लगाया गया था. वर्ष 2020 में रंगदारी के एक केस में वह जेल गया था. जेल से छूटने के बाद वह गणेश सिंह के गिरोह से जुड़ गया था. वह घर पर राशन दुकान व मिठाई बनाने का भी काम करता था.
एक साल पूर्व हुई थी शादी, कुछ दिनों बाद पत्नी का होना है प्रसवपरिजनों ने बताया कि विकास की शादी मई 2023 में ही हुई थी. विकास की पत्नी गर्भवती है. कुछ दिनों बाद उसका प्रसव होना है. विकास की मौत से घरवालों का रो- रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News Today : यहां जमशेदपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर