14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : जमशेदपुर के 29 मेधावी बच्चों को सीएम आज करेंगे पुरस्कृत

Jamshedpur News : झारखंड सरकार की ओर से राज्य के उन सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है.

जैक, सीबीएसइ व सीआइएससीइ बोर्ड के विद्यार्थी होंगे शामिल

Jamshedpur News :

झारखंड सरकार की ओर से राज्य के उन सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है. इसमें जैक, सीबीएसइ व सीआइएससीइ तीनों ही बोर्ड के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इस प्रकार के विद्यार्थियों की सूची तैयार कर सभी जिले के विद्यार्थियों को भेज दी गई है. साथ ही स्थानीय जिला शिक्षा विभाग को यह जिम्मेदारी दी गयी है कि आठ अक्टूबर ( मंगलवार ) को सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित तरीके से लेकर रांची प्रोजेक्ट भवन में सुबह 10 बजे रिपोर्ट करें. यहां एक समारोह के दौरान सभी मेधावी विद्यार्थियों को सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा. इस बार खास बात यह है कि सत्र 2023-2024 के साथ ही पिछले सत्र के बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा. ये वे बच्चे होंगे जिन्हें पिछले साल किसी कारण से सम्मानित नहीं किया जा सका था. पूर्वी सिंहभूम जिले से कुल 29 बच्चों का चयन इसके लिए किया गया है. परिषद द्वारा बताया गया है कि सभी छात्र-छात्राएं के साथ उनके एक अभिभावक साथ में जा सकते हैं. साथ ही अगर विद्यार्थी कहीं बाहर हैं, तो उनके स्थान पर उनके माता-पिता या कोई परिजन इसमें शामिल हो सकते हैं.

इन्हें मिलेगा सम्मान

क्लास बोर्ड विद्यार्थी का नाम स्कूल का नाम

10 वीं- जैक- श्रेया सोनगिरी- पुरनापाणी आदिवासी हाई स्कूल

10 वीं- आइसीएसइ- रुशिल कुमार- हिलटॉप स्कूल टेल्को10 वीं- आइसीएसइ-कौशलेंद्र प्रताप- हिलटॉप स्कूल टेल्को

10 वीं- आइसीएसइ-प्रियंका चक्रवर्ती- हिलटॉप स्कूल टेल्को12 वीं ( कला ) – आइएससी- आश्राया सरोजा थंपी – लोयोला स्कूल

12 वीं ( कला ) – आइएससी- आदित्य ठाकुर- लोयोला स्कूल12 वीं ( कला ) – आइएससी- आशी सेंगर- लोयोला स्कूल

12 वीं ( कला ) – आइएससी- वेद वैभव – लोयोला स्कूल12 वीं ( साइंस)- आइएससी- आशीष सैम- कारमेल जूनियर कॉलेज

12 वीं ( साइंस ) – आइएससी- विश्वरूप चटर्जी- कारमेल जूनियर कॉलेज12 वीं ( साइंस) – आइएससी- कुमार सुजल- डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल

12 वीं ( साइंस )- आइएससी- पौशाली पात्रा- हिलटॉप स्कूल12 वीं ( कॉमर्स ) – आइएससी- इशा मुरारका- लोयोला स्कूल

12 वीं ( कॉमर्स )- आइएससी- सृंजॉय बनर्जी- कारमेल जूनियर कॉलेज12 वीं ( कॉमर्स )- आइएससी- सुयाशा सिंह- कारमेल जूनियर कॉलेज

10 वीं- आइसीएसइ- प्रियांशु कुंडू- डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल10 वीं – आइसीएसइ- दिया विश्वास- लोयोला स्कूल

10 वीं- आइसीएसइ- समृद्धि श्रीवास्तव- एलएफएस12 वीं ( कला)- आइएससी- प्रेयास्ता बिमल – लोयोला स्कूल

12 वीं ( कला)- आइएससी- तोबा जन्नत- लोयोला स्कूल12 वीं ( कला ) – आइएससी- दीप शिखा – सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल

12 वीं ( साइंस ) – आइएससी- अनंतिका प्रसाद- सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल12 वीं ( साइंस )- आइएससी- इशिका गुप्ता- कारमेल जूनियर कॉलेज

12 वीं (साइंस) – आइएससी- मिस्टी शर्मा – टैगोर एकेडमी12 वीं ( कॉमर्स ) – आइएससी- राघव अग्रवाल – लोयोला स्कूल

12 वीं ( कॉमर्स ) – आइएससी- कुश अग्रवाल- राजेंद्र विद्यालय12 वीं ( कॉमर्स ) – आइएससी- तुषिता- लोयोला स्कूल

12 वीं ( कॉमर्स )- अपराजिता कुमारी – डीएवी पब्लिक स्कूल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें