Jamshedpur News :
ऑल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन ने शुक्रवार को जिले के डीसी, एसएसपी को पत्र सौंप बुकिंग बाधित करने की शिकायत की है. यूनियन के महामंत्री जय नारायण सिंह के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया कि गुरुवार को ज्ञान सागर प्रसाद और उनके सहयोगियों ने परिवार की महिलाओं के साथ कमिंस यार्ड स्थित बुकिंग कार्यालय को चार घंटे तक बाधित रखा. ज्ञानसागर ने महिलाओं को आगे कर ढाल बनाया और अशब्द भाषाओं का प्रयोग करा कार्य को बाधित किया. जिससे टाटा मोटर्स और ट्रांसपोर्टरों को नुकसान उठाना पड़ा. कार्य क्षेत्र में महिलाओं को लाकर धरना प्रदर्शन कर बुकिंग कार्य को बाधित करना गलत है. मात्र 29 चालक धरना देते है और बुकिंग भी लेते है. जिससे उनकी बुकिंग रोक दी गयी थी.इन लोगों का एक मात्र कार्य धरना, प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को गुमराह करना, टीटीसीए प्रबंधन को ब्लैकमेल करना है. यूनियन ने अवैध चल रहे धरना को समाप्त कराने और बुकिंग में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ उचित पहल करने की मांग की है. ताकि औद्योगिक शांति बनी रहे. यूनियन की ओर से इसकी प्रतिलिपि टेल्को थाना को भी दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है