Jamshedpur News : जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पुलिस के खिलाफ भी की गयी शिकायत, कार्रवाई का मिला आश्वसन

Jamshedpur News :जिला पुलिस की ओर से बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में शुक्रवार को आयोजित जन शिकायत समाधान के कार्यक्रम में 135 लोगों ने अपनी लिखित शिकायत दर्ज करायी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:20 PM

– जिला पुलिस की जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 135 लोगों ने की शिकायत

– थाना व डीएसपी स्तर पर भी जन शिकायत समाधान का होगा आयोजन

– लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता : एसएसपी

जिला पुलिस की ओर से बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में शुक्रवार को आयोजित जन शिकायत समाधान के कार्यक्रम में 135 लोगों ने अपनी लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत पर एसएसपी किशोर कौशल और सिटी सह ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

कार्यक्रम में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के वैसे लोग भी अपनी समस्याओं लेकर पहुंचे थे, जिन्होंने संबंधित थाना में शिकायत तो की, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही. एसएसपी ने कहा कि लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. मुख्यमंत्री व डीजीपी के निर्देश पर सभी जिलाें में जन शिकायत समाधान का आयोजन किया जा रहा है. भविष्य में थाना व डीएसपी स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे. इसके लिए एसएसपी कार्यालय में शिकायत कोषांग का गठन किया गया है. लोग ऑनलाइन व ऑफलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं. किसी भी मामले में प्राथमिक समाधान थाना स्तर से किया जा सकता है, जबकि स्थायी समाधान कोर्ट से संभव है. उन्होंने कहा कि किसी तरह की समस्या होने पर अविलंब डायल 112 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. डायल 112 में अपराध के अलावा एंबुलेंस और फायर सर्विस के लिए भी संपर्क किया जा सकता है. एसएसपी ने कहा कि वर्तमान में तीन बड़ी समस्या है. इसमें साइबर फ्राॅड, मानव तस्करी और ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन. नाबालिग के ड्राइविंग पर रोक लगायें. पुलिस के डर से नहीं, बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए हेलमेट का इस्तेमाल करें. इस मौके पर डालसा सचिव राजेन्द्र कुमार ने कहा कि डालसा की ओर से भी लोगों को न्याय और मुआवजा दिलाया जाता है. पिछले माह 25 मामले में पीड़ित परिवार को मुआवजा के लिए अनुशंसा की गयी है.

सिटी सह ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा कि लोगों की समस्या का समाधान किया जायेगा. कार्यक्रम में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी डीएसपी, थाना प्रभारी के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

छह माह में 1.30 करोड़ पीड़ितों को किया गया वापस

कार्यक्रम के दौरान साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में साइबर फ्रॉड काफी हो रहा है. समय रहते इसकी शिकायत थाना में किये जाने पर पुलिस द्वारा बैंक पदाधिकारी की मदद से ट्रांजेक्शन को होल्ड कराया जाता है. पिछले छह माह में 1.30 करोड़ रुपये पीड़ितों को वापस किये गये हैं. लोगों को इसके लिए जागरूक होने की आवश्यकता है. अलग- अलग तरीके से साइबर गिरोह लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं.

इन लोगों ने पुलिस के खिलाफ की शिकायतें

आदित्यपुर पुल के पास पांच अक्तूबर 2019 को बेटे की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने वारदात के बाद पति के बयान पर सड़क हादसा का केस दर्ज कर दिया. मैंने आदित्यपुर थाना में कई बार बेटे की हत्या की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने अब तक हत्या का केस दर्ज नहीं किया. बेटा जे आशीष कोलकाता में पढ़ाई करता था. आदित्यपुर में उसने पार्टनरशिप में एक लस्सी कैफे खोला था. वारदात से कुछ दिन पूर्व एक कर्मचारी को बेटे ने डांट- फटकार की थी. संभवत: उसी ने साजिश के तहत बेटे की हत्या करायी. पुलिस हमारी नहीं सुनती है.

– जयंती हेमा , बिष्टुपुर

घर के पास से किरायेदार कुशल राज की बजाज पल्सर बाइक गत 20 अगस्त को चोरी हो गयी. सिदगोड़ा थाना की पुलिस को चोर का सीसीटीवी फुटेज भी दिया, लेकिन अब तक पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

– रामकृष्ण उपाध्याय, विजयनगर, गोलमुरी

नौ जनवरी 2022 को एमजीएम अस्पताल में बेटी की मौत हो गयी थी. एमजीएम अस्पताल में बेटी को प्रसव के लिए भर्ती कराया था, लेकिन कोरोना काल होने के कारण डॉक्टरों ने इलाज नहीं किया. इससे उसकी मौत हो गयी. साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज की. घटना के ढाई साल हो गये, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल नहीं किया गया है.

– दिनेश प्रसाद, लक्ष्मीनगर, टेल्कोB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version