कलेक्ट्रेट व जुबली पार्क के आसपास की दुकानों में तंबाकू उत्पाद की जांच की गयी
धालभूम एसडीओ ने छापेमारी अभियान चलाकर लगाया जुर्माना
Jamshedpur News :
उपायुक्त के निर्देश पर धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में स्कूल व कॉलेज के आसपास पान गुमटी/ठेला-खोमचा व दुकानों में तंबाकू उत्पाद की बिक्री को लेकर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान किसी ने कुछ चाय दुकानों में मिलावट की शिकायत की. जिसके बाद चाय का सैंपल संग्रह किया गया, जिसे जांच के लिए राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम भेजा जायेगा.वहीं ग्रेजुएट कॉलेज, टैगोर एकेडमी, कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास की दुकानों में छापेमारी की गयी. इस दौरान दुकानों से तंबाकू उत्पाद जब्त किये गये साथ ही जुर्माना भी लगाया गया. जब्त तंबाकू उत्पादों का सीजर लिस्ट बनाकर नष्ट करने का निर्देश दिया गया. जांच दल में कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है