Jamshedpur News : कंप्यूटर की शिक्षा हर किसी के लिए जरूरी : डॉ प्रभात मोहंती

Jamshedpur News : सोमवार को इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन कॉलेज में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कंप्यूटर की महत्ता, इसके फायदे समेत अन्य विषयों पर आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ प्रभात मोहंती उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 12:46 AM
an image

इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन

Jamshedpur News :

सोमवार को इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन कॉलेज में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कंप्यूटर की महत्ता, इसके फायदे समेत अन्य विषयों पर आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ प्रभात मोहंती उपस्थित थे. डॉ प्रभात मोहंती ने सभी छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की बारीरियों से अवगत कराया. उन्होंने सुपर कंप्यूटर से लेकर क्लाउड कंप्यूटर तक की जानकारी दी. साथ ही हर किसी से कंप्यूटर की विस्तृत जानकारी हासिल करने का आह्वान किया. इससे पहले कार्यशाला का शुभारंभ डॉ प्रभात मोहंती, कोल्हान विवि की पूर्व कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती व कॉलेज के प्रमुख डॉ आरएन मोहंती ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर डॉ ओमप्रकाश, डॉ स्वीटी सिन्हा, डॉ वंदना कुमारी, सुमन कुमारी, इंदू कुमारी, माधुरी कुमारी, प्रियंका कुमारी, रश्मि शर्मा, पायल बाला खलको समेत कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version