Jamshedpur News : परसुडीह में अजीत सिंह पर फायरिंग के आरोपी का कबूलनामा, जानिये क्या कहा…

Jamshedpur News : परसुडीह पुलिस को बिट्टू कामत ने रिमांड के दौरान बताया कि विधान सभा चुनाव के दौरान अजीत सिंह ने उसे बूथ मैनेजमेंट में काम करने के लिए कहा था. इसके बदले में उसने रुपये देने की बात की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 12:51 AM
an image

चुनाव में काम करने के बदले रुपये कम दिया, मांगने पर गाली दी, इसलिए की फायरिंग

Jamshedpur News :

परसुडीह पुलिस को बिट्टू कामत ने रिमांड के दौरान बताया कि विधान सभा चुनाव के दौरान अजीत सिंह ने उसे बूथ मैनेजमेंट में काम करने के लिए कहा था. इसके बदले में उसने रुपये देने की बात की थी. लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद जब उसने अजीत से रुपये की मांग की, तो उसने रुपये देने से इंकार कर दिया. कहा कि उसने कोई काम नहीं किया है. इसलिए उसे रुपये नहीं देगा. जब पैसे देने के लिए दबाव बनाया तो अजीत उसके घर पर आकर गाली देने लगा. बर्बाद कर देने की धमकी देने लगा. घर पर आकर अजीत ने गाली दी, तो उसे गुस्सा आ गया और उसने अजीत पर फायरिंग कर दी. पुलिस को उसने बताया कि एक अपराधी ( अब मृत) ने उसे हथियार छुपा कर रखने के लिए दिया था. उसने बताया कि अजीत से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी. लेकिन वह घर पर आकर जब गाली- गलौज करने लगा तो उसे गुस्सा आ गया. बिट्टू से पुलिस हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है. लेकिन अब तक उसने हथियार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.वहीं दूसरी ओर टेल्को और बिरसानगर पुलिस भी परसुडीह थाना पहुंच कर चेसिस ठेकेदार सुनील सिंह की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पूछताछ की है. हत्याकांड के मामले में भी टेल्को पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. हालांकि पुलिस सूत्रों की माने तो बिट्टू कामत कोई भी जानकारी देने से इंकार कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version