22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : जमशेदपुर में दिनदहाड़े कांग्रेस नेता को गोलियों से भूना, भाई ने बताया- कैसे की गयी हत्या

Jamshedpur News : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-4 के रहने वाले व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी आलोक भगत उर्फ मुन्ना की उसके घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

– हर दिन की तरह कदमा बाजार से फूल और दूध लेकर लौट रहे थे घर

– रेकी कर रहे थे बाइक सवार अपराधी, दो से ज्यादा के होने का शक

– पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता परिजनों से मिले

Jamshedpur News :

कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-4 के रहने वाले व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी आलोक भगत उर्फ मुन्ना की उसके घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. बाइक सवार अपराधियों ने आलोक के सीने में चार गोली मारी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़े आसानी से मौके से फरार हाे गये. सूचना मिलने के बाद आलाेक के भाई मनोज भगत और उसके परिवार के कई लोग मौके पर पहुंचे और आलोक को टीएमएच लेकर आये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई मनोज ने हत्या का आरोप छोटू बच्चा, मोहित और उसके अन्य साथियों पर लगाया है. घटना बुधवार की सुबह करीब 10 बजे की है. आलोक जमशेदपुर टाइगर क्लब काे वर्तमान में संचालित कर रहा था. आलोक पर भी कदमा थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद देर शाम पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी आलोक के घर पहुंचे और परिजनों से बात की. उन्होंने पुलिस से बात कर त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही.

भाई ने बताया, कैसे अपराधियों ने की आलोक की हत्या

घटना के संबंध में मृतक के भाई मनोज भगत ने बताया कि उसका भाई हर रोज पूजा करने के लिए फूल लाने कदमा बाजार जाता था. पूजा करने के बाद ही घर से बाहर निकलता था. बुधवार को भी वह अपनी बुलेट (बिना नंबर वाली) से कदमा बाजार से पूजा का फूल और दूध लेकर अपने घर की ओर लौट रहा था. उसी दौरान घर के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पास छोटू बच्चा और मोहित छूपकर रेकी कर रहा था. आलोक को आते देखकर बाइक सवार छोटू बच्चा और मोहित ने उसे आवाज लगायी. आवाज सुन आलोक ने जैसे ही गाड़ी रोकी, छोटू बच्चा ने उसके सीने में ताबड़तोड़ चार गोलियां दागी. गोली लगने के साथ ही वह मौके पर गिर गया. इसके बाद दोनों कदमा बाजार की ओर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी मुख्यालय-2 समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से खोखा और आलोक की बुलेट बाइक बरामद की है.

सांस चलने के शक पर टीएमएच में हंगामा

आलाेक को टीएमएच लाने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल के इमरजेंसी के बगल में बने कमरे में रख दिया. इस दौरान कई लोगों को ऐसा लगा कि आलोक की सांस चल रही है. इस बात को लेकर टीएमएच में मौजूद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. उसके बाद आलोक को फिर से जांच के लिए अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने फिर से जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं हंगामा की खबर मिलने के बाद टीएमएच परिसर में क्यूआरटी बल को तैनात कर दिया गया.

फॉरेंसिक टीम और जोनल आइजी अखिलेश झा भी मौके पर पहुंचेघटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी गयी. वहीं घटना के तुरंत बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और मौके से कई सैंपल जब्त किया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद शहर में मौजूद जोनल आइजी अखिलेश झा, एसएसपी किशोर कौशल समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. जोनल आइजी अखिलेश झा ने घटना के संबंध में छानबीन करने के बाद कई दिशा-निर्देश दिये. वहीं बदहवास मृतक के परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी से ही बहस करने लगे. एसएसपी ने परिजनों को शांत कराया और कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. अपराधी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे.

काली पूजा विसर्जन के दौरान हुआ था विवाद

आलोक के परिजनों ने बताया कि चार नवंबर को काली पूजा विसर्जन के दौरान आलोक का मनोज के साथ विवाद हुआ था. घटना के बाद उसके भाई मनोज भगत के बयान पर कदमा थाना में मामला दर्ज कराया गया था. मनोज भगत ने शिकायत में बताया था कि काली पूजा विसर्जन के दौरान छोटू बच्चा, आकाश सिंह, नरेश सिंह समेत 10-12 युवकों ने घेर कर हमला किया था. इसके अलावे हाल ही में समाप्त हुए विधानसभा चुनाव के वक्त भी छोटू बच्चा और आलोक के बीच विवाद हुआ था. वहीं मनोज ने बताया कि आलोक की हत्या करने के पूर्व उसकी रेकी की जा रही थी. हत्यारों को इस बात की जानकारी थी कि आलोक हर दिन सुबह कदमा बाजार दूध और फूल लेने जाता है. उसे शक है कि मोहित और छोटू बच्चा के अलावे और भी कई अपराधी इस कांड में शामिल हैं.

मोहित व छोटू बच्चा के घर पर की गयी तोड़फोड़

आलोक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद परिवार की महिलाओं ने छोटू बच्चा और मोहित के घर पर जमकर उत्पात मचाया. परिजनों ने पहले दोनों अपराधियों के परिवार के लोगों को पकड़ने की बात की. जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो आलोक के परिजन खुद आरोपियों के घर पर जाकर तोड़फोड़ की. महिलाओं ने इस दौरान पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

कदमा थाना प्रभारी की लापरवाही से हुई घटना : मनोज भगत

मृतक आलोक के भाई मनोज भगत ने बताया कि उसके भाई की हत्या कदमा थाना प्रभारी की लापरवाही से हुई है. मनोज ने बताया कि करीब एक माह से वह कदमा थाना प्रभारी को इस बात की जानकारी दे रहे थे कि छोटू बच्चा और उसके सहयोगी काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने उन दोनों को पकड़ने की बात भी की थी. इतना ही नहीं कदमा थाना प्रभारी को लिखित आवेदन भी दिया था. कई जानकारी देने के बाद भी कदमा थाना प्रभारी ने कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने जिले के एसएसपी किशोर कौशल से अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ कदमा थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई करने की मांग की है.

कदमा थाना प्रभारी को परिजनों ने भगाया

वहीं दोपहर के बाद जैसे ही कदमा थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे, आक्रोशित लोग उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित लोगों ने थाना प्रभारी को मौक से चले जाने की बात की. लेकिन जब वह मौके से नहीं गये तो लोग और आक्रोशित हो गये. इस दौरान डीएसपी ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. उसके बाद थाना प्रभारी को वहां से हटा दिया.

22 नवंबर 2024 को हुई थी आलोक की शादी

परिजनों ने बताया कि 22 नवंबर 2024 को आलोक भगत की शादी हुई थी. अभी शादी के एक माह भी नहीं बीते थे कि अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें