Jamshedpur News : सिदगोड़ा में कांग्रेस नेताओं ने डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
सिदगोड़ा स्थित कांग्रेस कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ मनमोहन सिंह को कांग्रेस नेताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
Jamshedpur News :
सिदगोड़ा स्थित कांग्रेस कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ मनमोहन सिंह को कांग्रेस नेताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह झारखंड इंटक के कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, अमृत झा, अमिताभ सिंह, हरेराम दीक्षित, शरद पाल, अखिलेश मुखी, अभिजीत बॉस, अभिजीत विश्वास, ऋषभ श्रीवास्तव, संजय हरपाल, हरेराम कामत आदि मौजूद थे. संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मनमोहन सिंह ने इस देश के आर्थिक विकास में अतुलनीय योगदान दिया है. उन्होंने देश को आर्थिक रूप से आजादी दिलाने का कार्य किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है