Jamshedpur News : भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, भापजा के लिए कही ये बात

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमिटी ने अध्यक्ष नीरज सिंह के नेतृत्व में पुराने कोर्ट के समीप भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:23 PM

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमिटी ने अध्यक्ष नीरज सिंह के नेतृत्व में पुराने कोर्ट के समीप भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने संसद भवन के बाहर भाजपा और कांग्रेस के झड़प और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब को भी गुवाहाटी से गिरफ्तार किए जाने का विरोध किया. प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव प्रिंस सिंह उपस्थित थे. श्री सिंह ने बताया कि एक साजिश के तहत कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी के ऊपर झूठे मुकदमे चलाये जा रहे हैं और इसी साजिश के तहत आज हमारे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी गिरफ्तार किया गया है. मोदी सरकार जब-जब डरती है, तब-तब किसी न किसी कानूनी ताकत के जरिए लोकतंत्र को खतरे में डालने का काम करती है. यदि अविलंब राष्ट्रीय अध्यक्ष को नहीं रिहा किया गया और राहुल गांधी के ऊपर लगाये गये मुकदमे वापस नहीं लिये गये तो युवा कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करने को बाध्य होगी.कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव राकेश साहू, जिला महासचिव संजय चौधरी, जुगसलाई विधानसभा अध्यक्ष नवनीत मिश्रा, नवीन मिश्रा, शुभम शुक्ला, मुकेश कुमार, कुलदीप सिंह, संध्या दास, नमिता सिंह, अनीश सिंह, सुनील ठाकुर, संतोष मुंदरी, रमेश कुमार, निर्मल कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version