Jamshedpur News : अनुबंध चालकों ने बकाया मानदेय की बढ़ी हुई राशि का भुगतान करने की मांग की

Jamshedpur News : जिले में अनुबंध पर कार्यरत ड्राइवरों ने शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल से उनके ऑफिस में मुलाकात की. चालकों ने बढ़े मानदेय की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 7:54 PM
an image

-सीएस को ज्ञापन सौंपा

Jamshedpur News :

जिले में अनुबंध पर कार्यरत ड्राइवरों ने शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल से उनके ऑफिस में मुलाकात की. चालकों ने बढ़े मानदेय की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की. ज्ञापन के माध्यम से बताया कि श्रम विभाग ने उनके मासिक मानदेय में एक अप्रैल 2023 से बढ़ोतरी करते हुए 17,218.93 रुपये कर दिया था. लेकिन अबतक उसका भुगतान नहीं किया गया है. एक बार फिर 11 मार्च 2024 में अनुबंध चालकों का मानदेय का निर्धारण 19, 396 रुपये किया गया. उक्त बकाया राशि का भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की. इस दौरान किस्मत अली, डोमन बारिक, जीवन हेंब्रम, संजय चटर्जी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version