Jamshedpur News : टाटा स्टील में खर्च पर कंट्रोल, एमडी ने बनायी छोटे खर्च को नियंत्रित करने की कमेटी

Jamshedpur News : टाटा स्टील में छोटे-छोटे खर्च पर कंट्रोल के लिए एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने एक कमेटी बनायी है. यह कमेटी एक से दस करोड़ रुपये तक के खर्चे को नियंत्रित करेगी और अपने स्तर से मंजूरी देगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 7:21 PM

-दस करोड़ रुपये तक के खर्च को मंजूरी देगी कमेटी

Jamshedpur News : टाटा स्टील में छोटे-छोटे खर्च पर कंट्रोल के लिए एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने एक कमेटी बनायी है. यह कमेटी एक से दस करोड़ रुपये तक के खर्चे को नियंत्रित करेगी और अपने स्तर से मंजूरी देगी. कमेटी का पहले माइनर सस्टेनेंस कोर कमेटी नाम था, जिसे बदलकर अब माइनर सस्टेनेंस व इंप्रुवमेंट कोर कमेटी कर दिया गया है. कमेटी में चेयरमैन वीपी वन शेयर्ड सर्विसेज प्रोबाल घोष, वैकल्पिक चेयरमैन वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन कलिंगानगर राजव कुमार, संयोजक चीफ फाइनांस व एकाउंट इंजीनियरिंग व प्रोजेक्ट सुमित शुभदर्शन होंगे. वहीं, चीफ कैपिटल प्लानिंग अभिषेक सिन्हा, वीपी ऑपरेशन जमशेदपुर चैतन्य भानु, वीपी रॉ मैटेरियल डीबी सुंदररमम, जीएम डिजाइन व इंजीनियरिंग मनीष कुमार सिंह, चीफ वन शेयर्ड सर्विसेज टेक्नोलॉजी ग्रुप एन राजेश कुमार, वीपी फाइनांसियल ऑपरेशन संदीप भट्टाचार्य और वीपी मेरामंडली उत्तम सिंह सदस्य बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version