Jamshedpur News : कन्वाइ बुकिंग साढ़े पांच घंटा ठप, चालकों ने किया हंगामा

Jamshedpur News : फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस, बकाया मेडिकल बिल, बुक और चालकों के रिप्लेसमेंट में विलंब होने से आक्रोशित कन्वाइ चालकों ने मंगलवार को हंगामा किया और बुकिंग रोक दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 9:19 PM
an image

फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस, मेडिकल बिल, बुक, रिप्लेसमेंट में विलंब होने से भड़के चालक

Jamshedpur News :

फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस, बकाया मेडिकल बिल, बुक और चालकों के रिप्लेसमेंट में विलंब होने से आक्रोशित कन्वाइ चालकों ने मंगलवार को हंगामा किया और बुकिंग रोक दी. हंगामे की वजह से सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक कन्वाइ बुकिंग ठप रही. टीटीसीए प्रबंधन की ओर से चालकों की सभी मांगों पर जल्द उचित पहल किये जाने का आश्वासन देने पर चालक शांत हुए. तब जाकर बुकिंग शुरू हुई. चालकों का आरोप है कि लंबे समय से चेसिस का फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस बंद है. इस मामले को लेकर कई बार बैठक और उचित पहल किये जाने का आश्वासन मिला, लेकिन अब तक फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस चालू नहीं किया गया. चालकों का रिप्लेसमेंट भी नहीं हो रहा है. ना ही मेडिकल बुक और मेडिकल बिल का भुगतान हो रहा है. 18 चालकों की बुकिंग रोक दी गयी है.

डीसी कार्यालय के समक्ष कन्वाइ चालकों ने किया प्रदर्शन

कन्वाइ चालक संघ के बैनर तले पिछले एक मार्च से आंदोलनरत कन्वाइ चालकों ने मंगलवार को डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत डीसी से मुलाकात कर चालकों की समस्याओं का समाधान कराने की गुहार लगायी. ज्ञान सागर प्रसाद ने बताया कि डीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम को जल्द चालकों के मामले में फैसला लेने को कहा है. चालक फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस, सरकार की ओर से तय मजदूरी व बोनस का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं. आंदोलनरत चालकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, उनका धरना जारी रहेगा. प्रदर्शन में उमेश प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, विनोद कुमार सिंह, वीरेंद्र पाठक, जसपाल सिंह, संतोष कुमार, जुगल प्रसाद त्रिलोकी चौधरी, त्रिलोचन सिंह, मोहम्मद सलीम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version