Jamshedpur News : सुबह आठ बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, 9.30 में आयेगा पहला रुझान

Jamshedpur News : झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम आज आयेगा. पूर्वी सिंहभूम के छह विधानसभा (बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी व जमशेदपुर पश्चिमी) से किसको जनता का आशीर्वाद मिलेगा आज तय हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:35 PM

सुबह साढ़े चार बजे जिला उद्योग केंद्र में बने पोस्टल बैलेट का स्ट्रांग रूम और सुबह सात बजे को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित इवीएम स्ट्रांग रूम की सील खुलेगी

प्रत्याशी व काउंटिंग एजेंसी अपनी गाड़ी को-ऑपरेटिव कॉलेज ऊपर मैदान में ले जा सकेंगे, बाकी की पार्किंग कॉन्वेंट स्कूल के समीप होगी

काउटिंग हॉल में प्रत्याशी, अभिकर्ता व काउंटिंग एजेंट अपने साथ केवल पेन, पेंसिल व कागज ले जा सकेंगे.

मोबाइल, कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पानी की बोतल, प्रतिबंधित चीजें, नशा का सामान, पार्टी का झंडा, बैनर ले जाने पर रहेगी रोक

Jamshedpur News :

झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम आज आयेगा. पूर्वी सिंहभूम के छह विधानसभा (बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी व जमशेदपुर पश्चिमी) से किसको जनता का आशीर्वाद मिलेगा आज तय हो जायेगा. इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. आठ बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट (पोस्टल वोट) की गिनती की जायेगी. इसके बाद सुबह साढ़े आठ बजे से इवीएम से वोटों की गिनती का काम शुरू होगा. सुबह साढ़े नौ बजे पहला रुझान आयेगा.

वोटों की गिनती को लेकर शनिवार की तड़के साढ़े चार बजे जिला उद्योग केंद्र (साकची पुराना कोर्ट) में बने पोस्टल बैलेट स्ट्रॉन्ग रूम और सुबह सात बजे को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित छह अलग-अलग इवीएम स्ट्रांग रूम की सील रिटर्निंग ऑफिसर, चुनाव पर्यवेक्षक, प्रत्याशी, चुनाव अभिकर्ता की मौजूदगी में खोला जायेगा. इसके लिए सभी प्रत्याशी व उनके चुनाव अभिकर्ता को ससमय स्ट्रांग रूम और निर्धारित अलग-अलग विधानसभा के काउंटिंग हॉल में पहुंचने को कहा गया है.

सबसे पहले बहरागोड़ा व सबसे अंत में जमशेदपुर पश्चिमी विस का आयेगा रिजल्टजमशेदपुर. को-ऑपरेटिव कॉलेज मतगणना केंद्र में सबसे पहले बहरागोड़ा विधानसभा का रिजल्ट आयेगा. यहां सबसे कम 264 बूथ हैं, यहां कुल 14 टेबलों पर सबसे कम 19 राउंड में वोटों की गिनती पूरी की जायेगी. जबकि सबसे देर तक जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के वोटों की गिनती चलेगी. यहां 348 बूथों के वोटों की गिनती के लिए कुल 16 टेबल लगाये गये हैं. जहां सर्वाधिक 22 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी. इसी तरह पोटका व जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में 21-21 राउंड में वोटों की गिनती होगी, जबकि घाटशिला व जुगसलाई विधानसभा में 20-20 राउंड में वोटों की गिनती का काम चलेगा.

कहां कितने बूथ, कितने टेबल और कितने राउंड में होगी वोटों की गिनतीविधानसभा -बूथ -टेबल -राउंड44बहरागोड़ा -264 -14 -1945घाटशिला(अजजा) -291 -15 -2046पोटका(अजजा) -326 -16 -2147जुगसलाई(अजा) -381 -20 -2048 जमशेदपुर पूर्वी -303 -15 -2149 जमशेदपुर पश्चिमी -348 -16 -22वर्जनशनिवार को जिले के सभी छह विधानसभा में मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. पहले पोस्टल बैलेट फिर इवीएम से वोटों की गिनती की जायेगी. चूंकि जिले में निषेधाज्ञा लगी हुई है, इसके लिए विजय जुलूस आदि आचार संहिता के गाइड लाइन का पालन सभी सुनिश्चित करेंगे. रिजल्ट के बाद 25 नवंबर तक प्रत्याशियों के द्वारा किये गये खर्च को चुनावी खर्च में जोड़ा जायेगा.

अनन्य मित्तल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version