Jamshedpur News: सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान सेना-152 सोमवार को चांडिल डैम से बाहर निकाल लिया गया. मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे उक्त विमान को ट्रक के माध्यम से सोनारी एयरपोर्ट लाया गया. सोनारी एयरपोर्ट पर आने के बाद एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआइबी) की टीम ने मंगलवार को विमान की जांच की. इस जांच के दौरान यह देखा गया कि कहां क्या फेल्योर हुआ, जिस कारण यह हादसा हुआ है.
बताया जाता है कि टेक्निकल टीम के साथ मिलकर एएआइबी की टीम ने इंजन समेत पूरे विमान की जांच की. इसके बाद इंजन को सील कर दिया गया. इंजन को सील करने के बाद इसको फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा. यह जांच उच्चस्तरीय होगी, जिसमें यह पता लगाया जायेगा कि कहा क्या खामियां रह गयी थी. घटना के बाद पहुंची डीजीसीए समेत अन्य दल वापस लौट गयी. वे लोग अब मामले को मुख्यालय को भेजेंगे. वहीं, एएआइबी की टीम अभी कैंप कर रही है. अब यह टीम भी वापस लौटेगी.
अलकेमिस्ट एविएशन में एक सप्ताह के बाद क्लास शुरू
अलकेमिस्ट एविएशन के विमान के लापता होने के एक सप्ताह बाद फिर से ट्रेनिंग क्लास शुरू की गयी. सिमुलेटर के माध्यम से ग्राउंड जानकारी छात्रों को दी गयी. अलकेमिस्ट एविएशन के प्रोपराइटर मृणाल कांति पाल ने बताया कि सिमुलेटर के माध्यम से ट्रेनिंग शुरू की गयी है. अभी छात्रों के मानसिक स्थिति को मजबूत करना सबसे बड़ी चुनौती है. जांच में हम लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं.