Jamshedpur News : फोर्स के जाते ही अपराधी सक्रिय, एक सप्ताह में पांच की हत्या
Jamshedpur News : विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म होते ही अपराधी सक्रिय हो गये हैं. आये दिन हत्या और फायरिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जानकारों की मानें तो चुनाव के दौरान जिला पुलिस के अलावा केंद्रीय बल तैनात थे.
दो फायरिंग की वारदात को भी दिया अंजाम, पुलिस को दे रहे खुली चुनौती
Jamshedpur News :
विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म होते ही अपराधी सक्रिय हो गये हैं. आये दिन हत्या और फायरिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जानकारों की मानें तो चुनाव के दौरान जिला पुलिस के अलावा केंद्रीय बल तैनात थे. कई जगहों पर चेकनाका बनाये गये थे. जगह-जगह वाहनों की जांच हो रही थी. इसके अलावा पुलिस की गश्ती भी लगातार हो रही थी. जिस कारण अपराधी पकड़े जाने के भय से हथियार लेकर घर से बाहर नहीं निकल रहे थे. मगर मतदान संपन्न होने के साथ ही जिले से केंद्रीय बल चले गये. वहीं दूसरे चरण का मतदान कराने के लिए जिले से पुलिस पदाधिकारी व जवानों को भी दूसरे जिले में भेजा गया है. जिसके कारण थानों में पुलिस पदाधिकारी और जवानों की भारी कमी हो गयी है. जिस कारण पुलिस की लगातार गश्ती भी नहीं हो रही है. जिसका फायदा अपराधी उठा रहे हैं. वारदात को अंजाम देकर आराम से निकल जा रहे हैं. 13 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद लगभग हर दिन फायरिंग व हत्या की वारदात हो रही है. इस बीच बारीडीह बस्ती पटना लाइन की झामुमो नेत्री आशा सिंह भूमिज की हत्या कर नदी में फेंक दिया गया था. इसके अलावा जादूगोड़ा में दो महिलाओं की हत्या कर शव को नरवा नदी में फेंक दिया गया था. इन मामले में भी पुलिस अबतक हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है.पांच दिन बाद भी नरवा में मिली दो महिलाओं के शव की नहीं हो सकी शिनाख्त
इधर, पांच दिन बीत जाने के बाद भी जादूगोड़ा थाना अंतर्गत नरवा नदी किनारे मिली दो महिलाओं के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. उक्त मामले में अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस की मानें तो जिला के सभी थाना के अलावा आसपास के जिला के थानों में भी महिलाओं की तस्वीर भेजी गयी है. लेकिन अबतक दोनों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. शव की शिनाख्त होने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा.वर्जन…
चुनाव के दौरान जिला पुलिस के अलावा बाहरी फोर्स भी तैनात थी. पुलिस की गश्ती के अलावा चेकनाका पर फोर्स होने के कारण अपराधी अपराध करने से बचते थे. चुनाव समाप्त के बाद फोर्स की कमी होने का फायदा अपराधी उठा रहे हैं.
डॉ.अजय कुमार, कांग्रेस नेता सह पूर्व आईपीएस
चुनाव समाप्त होने के बाद जिला में महज 40 प्रतिशत ही फोर्स व पुलिस पदाधिकारी हैं. 60 प्रतिशत फोर्स और पुलिस पदाधिकारी दूसरे चरण में चुनाव कराने गये हैं. सड़क पर पुलिस नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे, ताकि लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें. हाल के दिनों में शहर में कई वारदात हुई है.
कमल किशोर, सेवानिवृत्त डीएसपी
हाल के दिनों में शहर में अपराध बढ़े हैं. जिला में फोर्स की कमी का अपराधी फायदा उठा रहे हैं. पुलिस गोली चलाने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजे.
सरयू राय, विधायक
हाल के दिनों में हुई वारदात-
12 नवंबर- हुरलुंग में सुवर्णरेखा नदी में बारीडीह बस्ती की झामुमो नेत्री आशा सिंह भूमिज की हत्या कर शव को फेंका.13 नवंबर- राहरगोड़ा में ईंट भट्ठा मालिक अजीत सिंह पर छह राउंड फायरिंग की गयी.
14 नवंबर- परसुडीह में अभिषेक हेंब्रम की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. जादूगोड़ा के नरवा में नदी किनारे दो महिला की हत्या कर शव फेंका.15 नवंबर- उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती उमा टिफिन के पास बदमाश टोनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
16 नवंबर- टेल्को में कन्वाई ठेकेदार सुनील सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.17 नवंबर- टेल्को प्रकाश नगर में आइसक्रीम कारोबारी के घर पर फायरिंग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है