ना ही फोर्स की तैनाती और ना ही एहतियात की कोई व्यवस्था
Jamshedpur News :
साल 2024 के अंतिम माह आते ही सर्द मौसम में लोगों का मन पिकनिक स्पॉट की ओर भागने लगता है. और यदि दिन रविवार का हो तो क्या बात है. शहर व आसपास के पिकनिक स्पॉटों पर शहर के अलावा दूसरे प्रदेश के लोग भी पहुंचने लगे हैं. चाहे वह डिमना लेक हो या फिर कांदरबेड़ा स्थित डैम या फिर जुबली पार्क. सभी जगहों पर लोग पिकनिक मनाने परिवार के अलावा दोस्त के साथ पहुंच रहे हैं. मगर सैलानियों की सुरक्षा के इंतजाम पिकनिक स्पॉटों पर अबतक नहीं किया गया है. ना ही पुलिस बल की तैनाती की गयी है और ना ही जिला प्रशासन की ओर से किसी भी असुरक्षित स्थल को चिन्हित किया गया है. रविवार को डिमना लेक और कांदरबेड़ा पिकनिक स्पॉट पर भी कई लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. पिकनिक स्पॉट पर शराब नहीं पीने, आपातकालीन नंबर (पुलिस व प्रशासन का) भी कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है.मौज मस्ती करते नजर आये बच्चे-बूढ़े और जवान
रविवार को डिमना लेक, कांदरबेड़ा और जुबली पार्क में बच्चे, बूढ़े और जवान सब मौज मस्ती करते नजर आये. कुछ लोग घर से खाना बनाकर लाये थे तो वहीं कई लोग पिकनिक स्पॉट पर खाना बनाकर मौज मस्ती करते नजर आये. डिमना पिकनिक स्थल पर बच्चों के लिये झूले भी लगे हैं. इसके अलावा डैम में बोटिंग का भी सैलानी मजा ले रहे हैं.वाहन पार्किंग स्थल चिन्हित नहीं
पिकनिक स्पॉट पर वाहन पार्किंग स्थल भी चिन्हित नहीं की गयी है. जिसके कारण जहां-तहां लोगों ने वाहन को पार्क कर दिया और घूमने निकल गये. कांदरबेड़ा डैम में पुल पर चढ़ने से रोकने के लिये स्थानीय दुकानदारों ने ही लकड़ी का कुंदा लगा दिया. लेकिन पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी नहीं दिखी. कुछ यही हाल डिमना लेक का भी था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है