सोमवार को लगभग 1200 मरीज पहुंच इलाज कराने
सर्दी, बुखार, सिर और बदन दर्द के ज्यादा मरीज पहुंच रहे अस्पताल
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सोमवार को मरीजों की लंबी लाइन देखी गयी. लंच के लिए दोपहर में रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद हो गया. उस वक्त वहां पर्ची कटाने वालों की काफी भीड़ थी. काउंटर बंद होने के कारण लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जानकारी मिलने पर होमगार्ड के जवानों ने आकर किसी तरह मामले को शांत कराया. लंच बाद तीन बजे काउंटर खुलने के बाद लोगों की पर्ची बनायी गयी.कर्मचारियों के अनुसार रविवार को अस्पताल बंद होने के कारण हर सोमवार को मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. सोमवार को लगभग 1200 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे थे. इसमें सबसे ज्यादा मरीज मेडिसिन विभाग के थे. मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ बलराम झा ने बताया कि मौसम में बदलाव होने के कारण इस समय ओपीडी में सबसे ज्यादा सर्दी, बुखार, सिर व बदन दर्द की शिकायत लेकर लोग पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही इन दिनों अस्पताल में बच्चे व बुजुर्ग ज्यादातर निमोनिया, अस्थमा, गले में इंफेक्शन, डायरिया की चपेट में आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है