Jamshedpur News : भुइयांडीह के चंडीनगर मुहल्ले में बिजली के तार पर टंगा मिला अज्ञात युवक का शव
Jamshedpur News : भुइयांडीह चंडीनगर मुहल्ले (बस स्टैंड के समीप) बिजली के एलटी लाइन पर संदिग्ध हालत में अज्ञात युवक का शव टंगे हालत में रविवार देर रात मिला.
पोस्टमॉर्टम के लिए शव एमजीएम कॉलेज भेजा गया, अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज
Jamshedpur News :
भुइयांडीह चंडीनगर मुहल्ले (बस स्टैंड के समीप) बिजली के एलटी लाइन पर संदिग्ध हालत में अज्ञात युवक का शव टंगे हालत में रविवार देर रात मिला. घटना के 24 घंटे बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. अब पोस्टमॉर्टम से मौत के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल, अज्ञात युवक के अस्वाभाविक व संदिग्ध मौत पर बिजली जेइ पीके दास ने थाना को लिखित रिपोर्ट की है. उक्त रिपोर्ट में बिजली पोल से छह फीट दूर व जमीन से आठ फीट ऊंचाई पर तार में फंसा बॉडी मिलने का जिक्र है.वर्जन…
भुइयांडीह चंडीनगर मुहल्ले में एलटी लाइन पर बीती रात एक युवक का शव टंगे हालत में मिला है. वस्तु स्थिति की जानकारी बिजली जेइ ने थाना को दी है. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेजा गया है.
आनंद कौशिक, विद्युत कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है