Jamshedpur News : साकची : कमरे में फंदे से लटकती मिली गर्भवती महिला की लाश

Jamshedpur News : साकची थाना अंतर्गत काशीडीह लाइन नंबर- एक बगान नंबर-3 निवासी संदीप ठाकुर की पत्नी सपना कुमारी की शुक्रवार को कमरे में फंदे से लटकती लाश मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 12:39 AM

चतरा के ईटखोरी में है मायका, मायकेवालों ने मौत को संदेहास्पद बताया

Jamshedpur News :

साकची थाना अंतर्गत काशीडीह लाइन नंबर- एक बगान नंबर-3 निवासी संदीप ठाकुर की पत्नी सपना कुमारी की शुक्रवार को कमरे में फंदे से लटकती लाश मिली. सपना पांच माह की गर्भवती थी. उसका मायका चतरा के ईटखोरी में है. पति संदीप ठाकुर के अनुसार पत्नी पांच माह की गर्भवती थी. पत्नी के साथ किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था. सुबह करीब 11.30 बजे स्नान कर आया तो कमरे का दरवाजा बंद पाया. मैंने आवाज लगायी, लेकिन सपना ने कोई जवाब नहीं दिया. उसके बाद फोन भी किया. लेकिन उसने फोन भी नहीं उठाया. संदेह होने पर भाभी को बुलाया और दरवाजा खोला तो पत्नी को पंखे में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका पाया. आनन-फानन में उसे फंदे से उतार कर टीएमएच ले गये. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

एक साल पहले ही हुई थी शादी

दिसंबर 2023 में हमारी शादी हुई थी. सुबह में भी दोनों के बीच हंसी मजाक हुई थी. फिर पत्नी ने ऐसा कदम क्यों उठाया. इसकी जानकारी नहीं है. शव को टीएमएच के शीतगृह में रख दिया गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद रात में ही मृतका के मायके पक्ष के लोग पहुंचे. मायके पक्ष के लोगों ने सपना की मौत को संदेहास्पद बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version