23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : डेड लाइन पार, एजेंसी नहीं हटा सकी सोनारी मरीन ड्राइव से कचरा

Jamshedpur News : सोनारी मरीन ड्राइव में जमा कचरा को हटाने का डेडलाइन पार हो गया है, लेकिन अब तक कचरा नहीं हट सका है. 2 अगस्त 2023 को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और पुणे की गुरु रामदास कंस्ट्रक्शन के बीच कचरे को डंप साइट से हटाने के लिए समझौता हुआ था.

एजेंसी को 2 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है

Jamshedpur News :

सोनारी मरीन ड्राइव में जमा कचरा को हटाने का डेडलाइन पार हो गया है, लेकिन अब तक कचरा नहीं हट सका है. 2 अगस्त 2023 को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और पुणे की गुरु रामदास कंस्ट्रक्शन के बीच कचरे को डंप साइट से हटाने के लिए समझौता हुआ था. फरवरी 2024 तक कचरा हटाने का समझौता हुआ था, लेकिन एजेंसी कचरा नहीं हटा सकी. एजेंसी को जमशेदपुर अक्षेस की ओर से कचरा हटाने के लिए तीन माह यानी मई 2024 तक का अवधि विस्तार अपने स्तर से दिया गया. लेकिन एजेंसी यहां जमे कचरा के पहाड़ को हटाने में विफल रही. मंगलवार को भी मरीन ड्राइव में कामकाज बंद था. इस संबंध में जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों से उनका पक्ष लेने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उनका पक्ष नहीं मिल सका.

2 करोड़ का हो चुका है भुगतान

समझौते के तहत 4 करोड़ 26 लाख रुपये से छह माह में लगभग 48000 मीट्रिक टन कचरे को बायोमाइनिंग और रिसोर्स रिकवरी के माध्यम से डंप साइट से हटाना था, लेकिन पे डेडलाइन पार होने के बाद भी एजेंसी कचरा नहीं हटा सकी. जबकि एजेंसी को 2 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया गया है. इधर सोनारी मरीन ड्राइव में हर दिन जमशेदपुर अक्षेस और मानगो नगर निगम क्षेत्र के कचरे को डंप किया जा रहा है. प्रतिदिन यहां लगभग 150 से 200 टन कचरा गिर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें