Jamshedpur News : साकची थाना अंतर्गत काशीडीह मैदान के पास पुरानी रंजिश को लेकर काशीडीह के रहने वाले धर्मेंद्र यादव पर जानलेवा हमला किया गया है. घायल धर्मेंद्र के परिजनों ने इसका आरोप काशीडीह निवासी भाजपा नेता अभय सिंह, निर्भय सिंह और बिन्नी पर लगाया है. घटना के बाद सूचना मिलने पर साकची पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची, जहां से धर्मेंद्र को पहले एमजीएम अस्पताल ले गयी. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टीएमएच भेज दिया गया.
घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है. घटना के संबंध में धर्मेंद्र यादव के भतीजे जय प्रकाश यादव ने पुलिस को बताया कि धर्मेंद्र यादव गोलगप्पा खाने काशीडीह बागान गये थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर कुछ बहस हो गयी. उसी दौरान अभय सिंह, निर्भय सिंह, बिन्नी और अन्य कई युवकों ने मिल कर उसे अपने ऑफिस ले जाकर लाठी-डंडे व रॉड से बेरहमी से मारा. काफी देर मारपीट के बाद पुलिस के आने पर मामला शांत हुआ. धर्मेंद्र के भतीजे ने बताया कि यह मामला छह महीने पहले चाउमीन ठेले पर पैसे को लेकर हुई एक बहस से जुड़ी है, जो दोनों पक्षों के बीच रंजिश का कारण बनी है.
वहीं दूसरी ओर करवाई की मांग को लेकर धर्मेंद्र के परिजनों ने साकची थाने और टीएमएच में हंगामा किया. धर्मेंद्र के भाई के बयान पर शिकायत दर्ज करायी गयी है और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है