Jamshedpur News :
मकर संक्रांति को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में दूध, दही, मटर छीमी, फूलगोभी आदि की मांग बढ़ गयी है. शहर के प्रमुख बाजार साकची बाराद्वारी, स्टेशन, कदमा, सोनारी, मानगो सहित अन्य बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. लोगों ने अपनी जरूरत के अनुसार सामानों की खरीदारी की. वहीं सब्जी के बाजार में भी लोगों की भीड़ लगी हुई थी. बाजार में फूलगोभी, मटर, टमाटर की मांग सबसे ज्यादा थी. जिसके कारण सोमवार को फूलगोभी के दाम भी बढ़ गये थे. जो फूलगोभी दो दिन पहले 10 से 15 रुपये पीस मिल रहा था, वही फूलगोभी आज 20 रुपये पीस बाजार में बिक रहा था. इसके साथ ही मटर के दामों में कोई खास फर्क नहीं पड़ा. आज बाजार में मटर 50 रुपये किलो बिके. टमाटर 20 रुपये किलो बिके. दो दिन पहले टमाटर 10 से 15 रुपया किलो मिल रहा था. गाजर 25 से 30 रुपया किलो मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है