Jamshedpur News : शेख ताजुद्दीन हत्याकांड की अल्पसंख्यक आयोग से जांच की मांग

Jamshedpur News : झामुमो नेता सह ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने शेख ताजुद्दीन हत्याकांड की जांच अल्पसंख्यक आयोग से करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 1:46 AM

ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट ने लिखा पत्र

Jamshedpur News :

झामुमो नेता सह ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने शेख ताजुद्दीन हत्याकांड की जांच अल्पसंख्यक आयोग से करने की मांग की है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आग्राह किया है. सरफराज ने झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायत खान और सरायकेला जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से श्री सरफराज ने आयोग से पीड़ित परिवार से मिलने और सरायकेला जिला प्रशासन से मॉब लिंचिंग पर सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया है. पत्र में श्री हुसैन ने बताया कि कपाली के व्यापारी की आदित्यपुर में भीड़ की पिटाई से मौत हो गई थी. कपाली गौसनगर बगदादिया मस्जिद के पास रहने वाले 48 वर्षीय शेख ताजुद्दीन की पिटाई भीड़ द्वारा आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सापड़ा गांव में विगत 8 दिसंबर को लाठी डंडे से की गई थी. गंभीर रूप से घायल शेख ताजुद्दीन की छह दिन बाद इलाज़ के दौरान रिम्स में मौत हो गई थी. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने जल्द पीड़ित परिवार के घर जाकर तथ्यों की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version