Jamshedpur News :
युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद यादव ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की जांच और सुधार के लिए जोजोबेड़ा में केंद्र खोलने की मांग की. इसको लेकर सहायक निदेशक नेहा खलखो को मांग पत्र सौंपा. जमशेदपुर प्रखंड में हो रही भीड़ को देखते हुए एक केंद्र जोजोबेड़ा में खुलने से जोजोबेड़ा, कृष्णा नगर, जेम्को, लक्ष्मी नगर, मनीफीट, महानंद बस्ती, आजाद बस्ती, रामाधीन बागान, गायत्री नगर, मिश्रा बागान, मछुआ बस्ती, धोबी लाइन, मिस्त्री लाइन, टेल्को आदि के लाभुकों को सुविधा मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है