Jamshedpur News : जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने की मांग, आंदोलन की बनी रणनीति

Jamshedpur News : बागबेड़ा रामनगर हनुमान मंदिर प्रांगण में मंगलवार को बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने को लेकर बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 6:15 PM

बागबेड़ावासी मंगलवार को प्रधानमंत्री के नाम डीसी को सौंपेंगे मांग पत्र

Jamshedpur News :

बागबेड़ा रामनगर हनुमान मंदिर प्रांगण में मंगलवार को बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने को लेकर बैठक हुई. यह बैठक बागबेडा महानगर विकास समिति के आह्वान पर अध्यक्ष सुबोध झा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में स्थानीय लोगों ने कहा कि अब आश्वासन से भरोसा नहीं होता है. जब तक काम पूरा नहीं होता है, तब तक विश्वास करना मुश्किल है. हर साल जलापूर्ति विभाग द्वारा आश्वासन दिया जाता है. इस वर्ष जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतार दिया जायेगा, लेकिन बाद में मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.बैठक में विचार-विमर्श के बाद आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. समिति के लोगों ने 7 जनवरी को प्रधानमंत्री के नाम एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपेंगे. उपायुक्त से मांग की जायेगी कि जब तक जलापूर्ति योजना धरातल पर नहीं उतरता है, तबतक टैंकर से लगातार पानी मुहैया कराया जाये. इस दौरान बागबेड़ा महानगर विकास समिति का संयोजक विनोद राम और महिला मोर्चा की संयोजक पवित्र पांडेय को बनाया गया.बैठक में समिति की सावित्री देवी, पूजा देवी, रागिनी शर्मा, आरती देवी, संगीता बाई, मुन्नी सिंह, कुसुम ठाकुर, मीना यादव, सरिता यादव, प्रभावती देवी, मंजू देवी, शीतल मिश्रा, सूरज ओझा, प्रशांत कुमार सिंह, चितरंजन सिंह, राजेश शर्मा, कृष्णा साहू, लाल बाबू, कमलेश पूर्ति, मनोज सिन्हा, त्रिलोचन भगत समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version