Jamshedpur News: डेंगू का लार्वा मिलने पर विजया गार्डन सोसाइटी सहित 25 लोगों को दिया नोटिस
जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे कराने के साथ जुर्माना भी वसूल रही है.
Jamshedpur News: विजया गार्डन सोसाइटी प्रबंधन को प्रति फ्लैट 500 रुपये जुर्माना लगाने की चेतावनी
वरीय संवाददाता , जमशेदपुर
Jamshedpur News: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने बिरसानगर विजया गार्डन सोसाइटी प्रबंधन सहित खाली प्लाॅट के 25 लोगों को नोटिस जारी किया है. टीम ने विजया गार्डेन में कई लोगों के डेंगू से बीमार होने की सूचना पर 13 अगस्त को जांच करने पहुंची थी. सोसाइटी में 2500 से अधिक फ्लैट हैं. वर्तमान में कोई भी फ्लैट जमशेदपुर अक्षेस के डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से जुड़े हुए नहीं है. जांच के दौरान जल जमाव होने के कारण अधिक मात्रा में डेंगू लारवा मिले.
प्रति फ्लैट 500 रुपये जुर्माना लगाने की चेतावनी
जेएनएसी ने नोटिस जारी कर सोसायटी प्रबंधन को रोकथाम के विशेष साफ- सफाई, ब्लीचिंग छिड़काव, फॉगिंग और जल निकासी के लिए उचित प्रबंधन करते हुए जियो टेग फोटो के साथ जमा करने को कहा है. अन्यथा फाइन के रूप में प्रति फ्लैट 500 रुपये दर से जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है. पिछले साल भी जमशेदपुर अक्षेस ने विजया गार्डन सोसाइटी प्रबंधन पर 1 लाख 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया था.