Jamshedpur News : कालीझरना में पेड़ काटने की जांच करने पहुंचे डीएफओ, कहा- होगी कार्रवाई
Jamshedpur News : सरायकेला-खरसावां जिले के डोबो के पास स्थित कालीझरना में पेड़ काटने की घटना की जांच करने शुक्रवार को डीएफओ सबा आलम अंसारी पहुंचे. डीएफओ ने वहां हुई पेड़ कटाई की पूरी जानकारी ली.
Jamshedpur News :
सरायकेला-खरसावां जिले के डोबो के पास स्थित कालीझरना में पेड़ काटने की घटना की जांच करने शुक्रवार को डीएफओ सबा आलम अंसारी पहुंचे. डीएफओ ने वहां हुई पेड़ कटाई की पूरी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने पूरी टीम को निर्देश दिया कि पेड़ कटाई को लेकर जो भी एफआइआर दर्ज है, उसके दोषियों पर कार्रवाई करें. लगातार उस एरिया में गश्ती करने का भी निर्देश दिया, ताकि पेड़ की कटाई नहीं हो. इसके अलावा वहां के लोगों को भी जागरूक करने को कहा. डीएफओ ने अधिकारियों से कहा कि स्वर्णरेखा परियोजना के अधिकारियों से बात कर यह सुनिश्चित करें कि डैम का जलस्तर कम रहे. इसको लेकर पत्राचार भी करने को कहा. डीएफओ ने बताया कि इससे पहले भी पेड़ काटे गये थे. एक केस पहले भी दर्ज हुआ था. वहां के लोगों को जागरूक करें, ताकि पेड़ों की कटाई न हो. इस मामले में पीसीसीएफ सत्यजीत सिंह ने भी कार्रवाई का आदेश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है