Jamshedpur News : एसएसपी किशोर कौशल और जैप-6 समादेष्टा आनंद प्रकाश को डीजीपी ने लगाया बैच
Jamshedpur News : वरीय पुलिस अधीक्षक किशौर कौशल और जैप-6 समादेष्टा आनंद प्रकाश को गुरुवार को पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने अपने कक्ष में बैच लगाकर सम्मानित किया. इसके अलावा अंजनी कुमार झा को भी डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बैच लगाकर सम्मानित किया.
Jamshedpur News :
वरीय पुलिस अधीक्षक किशौर कौशल और जैप-6 समादेष्टा आनंद प्रकाश को गुरुवार को पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने अपने कक्ष में बैच लगाकर सम्मानित किया. इसके अलावा अंजनी कुमार झा को भी डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बैच लगाकर सम्मानित किया. मालूम हो कि झारखंड की गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से गत 31 दिसंबर को किशोर कौशल, आनंद प्रकाश और अंजनी कुमार झा को भारतीय पुलिस सेवा के सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान 13 में प्रोन्नति दी गयी है. इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा, मनोज कौशिक, ए. विजयालक्ष्मी, पुलिस उप-महानिरीक्षक झारखंड जगुआर (एसटीएफ) इंद्रजीत महथा, पुलिस उप-महानिरीक्षक (कार्मिक) नौशाद आलम, पुलिस उप-महानिरीक्षक संचार एवं तकनीकी सेवा अश्विनी सिन्हा, समादेष्टा जैप-10 पीयूष पांडेय , पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा मनीष टोप्पो, पुलिस अधीक्षक (अभियान) अमित रेणु समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है