Jamshedpur News : मंत्री संजय यादव के कार्यक्रम को लेकर राजद नेताओं में मतभेद

Jamshedpur News : राज्य के उद्योग, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री संजय प्रसाद यादव के कार्यक्रम को लेकर राजद नेताओं में आपस में ही मतभेद है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 1:18 AM

राजद कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति, लगा रहे एक-दूसरे पर आरोप

Jamshedpur News :

राज्य के उद्योग, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री संजय प्रसाद यादव के कार्यक्रम को लेकर राजद नेताओं में आपस में ही मतभेद है. मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता कर सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध राय उर्फ सुभाष यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम यादव, प्रदेश महामंत्री कमलदेव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू शाह और युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने आदित्यपुर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर आरोप लगाया कि पुरेंद्र नारायण सिंह संगठन को कमजोर कर रहे हैं. जिससे राजद कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति उत्पन्न है. पुरेंद्र को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनका कार्यक्रम राजद का कार्यक्रम है या कुशवाहा समाज इसका आयोजन कर रहा है. क्योंकि कार्यक्रम में सीमा कुशवाहा भी आयी है. पूर्वी सिंहभूम जिले के प्रदेश स्तरीय नेताओं को भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया है. ना ही जिला अध्यक्षों को इसकी जानकारी दी गयी है. राजद झारखंड प्रदेश कार्यालय से भी कार्यक्रम के बाबत कोई भी सूचना नहीं मिली है. वे लोग बुधवार की सुबह 10 बजे सर्किट हाउस में ही मंत्री संजय यादव को सम्मानित करेंगे. इस मौके पर प्रदेश सचिव योगेंद्र यादव व राजेश यादव, युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सैयद नूर जमा, ओम प्रकाश कुशवाहा, संजय राय, रमेश राय, ललन यादव और बलदेव सिंह मेहरा सहित अन्य नेता उपस्थित थे.

विरोध करने वालों ने पार्टी को हमेशा नुकसान पहुंचाया : पुरेंद्र

राजद नेता पुरेंद्र नारायण सिंह से पूछे जाने पर कहा कि मंत्री बनने के बाद मंत्री संजय यादव पहली बार शहर आ रहे हैं और उनका सम्मान हो रहा, यह गर्व की बात है. विरोध करने वाले एक्का- दुक्का लोग हैं. जिन्होंने अपने नेतृत्व में संगठन के लिए कभी कुछ काम नहीं किया, लेकिन संगठन को कमजोर करने का काम हमेशा करते रहे हैं. आदित्यपुर में मंत्री संजय यादव का कार्यक्रम राजद महागठबंधन का कार्यक्रम है. महागठबंधन के सभी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. सम्मान समारोह में जन सैलाब दिखेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version