Jamshedpur News : बिष्टुपुर में बाइक टक्कर के बाद दो गुटों में विवाद, चाकू घोंप एक युवक की हत्या

Jamshedpur News : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के एल रोड स्थित एसएनटीआई के पास बाइक पर सवार युवकों ने मेला घूम रहे एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी. मृतक का नाम देवराज पिल्ले (21 वर्ष) है. वह कदमा उलियान का रहने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 1:15 AM

कदमा उलियान का रहने वाला था देवराज, दो दिन बाद टाटा स्टील में ज्वाइन करने नौकरी वाला था ड्यूटी

हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के एल रोड स्थित एसएनटीआई के पास बाइक पर सवार युवकों ने मेला घूम रहे एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी. मृतक का नाम देवराज पिल्ले (21 वर्ष) है. वह कदमा उलियान का रहने वाला है. घटना रविवार की तड़के करीब चार बजे की है. रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में देवराज पिल्ले के दोस्त गौतम महतो ने बताया कि शनिवार की रात को चार दोस्त गौतम महतो, अंकित, कुंदन और विशाल सभी देवराज के घर पर आये. उसके बाद दो बाइक से सभी दुर्गा पूजा घूमने के लिए निकले. पूरा शहर घूमने के बाद वे लोग बिष्टुपुर एसएनटीआइ के सामने आये और रूक कर सभी अपने-अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान बाइक पर सवार होकर कई बाइकर्स मौके पर आये और उन लोगों की बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर होने के बाद दोनों गुट में विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान बाइकर्स गैंग के लड़कों ने फोन कर करीब 20-25 लड़कों को बुला लिया. उसके बाद मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान ही एक युवक ने चाकू निकाला और देवराज के पेट, पीठ और जांघ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसके बाद सभी मौके से बाइक लेकर फरार हो गये.

घटना के बाद देवराज को उसके दोस्त टीएमएच लेकर गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद देवराज के पिता आर पिल्ले और परिवार के कई लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं सूचना मिलने के बाद बिष्टुपुर पुलिस भी आनन-फानन में टीएमएच पहुंची. जहां पुलिस का परिजनों ने विरोध भी किया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया कि इस कांड में जो भी लोग शामिल होंगे, सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस हत्यारों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस के काफी समझाने के बाद मृतक के परिजन माने और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भिजवाया.

दो दिन बाद कंपनी में काम करने जाने वाला था देवराज

देवराज के मौसा मंटू ने बताया कि देवराज पहले डिस चलाने का काम करता था. लेकिन कुछ दिनों से उसने काम छोड़ दिया था. उसके पिता आर पिल्ले पेशे से टेंपो चलाने का काम करते हैं. देवराज भी दो दिनों के बाद टाटा स्टील कंपनी में किसी वेंडर के अंदर काम करने जाने वाला था. उसके काम को लेकर सभी कागजी प्रक्रिया पूरी हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version