-साकची आमबागान में एनडीए की संकल्प सभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ””इंडिया”” गठबंधन पर बरसे
-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड बनाया. इंडी गठबंधन की सरकार ने इसे बर्बाद कर दिया
-झारखंड के विकास के लिए हरियाणा की तरह डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए मत करें
-झारखंड में ‘लव जिहाद और लैंड जिहाद’ चरम पर, सरकार नहीं दे रही ध्यान
Jamshedpur News :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन में भ्रष्टाचार चरम पर है. यह सरकार विकास की नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और विनाश की दूत है. वह बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों को प्रवेश की अनुमति दे रही है, जो झारखंड में ‘लव जिहाद और भूमि जिहाद’ में लिप्त हैं. योगी मंगलवार को यहां साकची आमबागान में एनडीए की आयोजित संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस बार पुरानी गलती को न दोहरायें. हरियाणा की तरह झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनायें. डबल इंजन की सरकार में ही झारखंड का विकास होगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच साल पहले वाली गलती इस बार मत दोहरायें. इस बार भाजपा, आजसू और जेडीयू के उम्मीदवारों को विजयी बनायें और एनडीए की सरकार बनायें. झारखंड आज भी गरीबी का दंश झेल रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड बनाया था. मगर अब इंडी गठबंधन की सरकार ने इसे बर्बाद कर दिया है. यहां संताल परगना में आदिवासी आबादी कैसे घट गयी. हाइकोर्ट ने डेमोग्राफी की जांच की बात उठायी, मगर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. झारखंड में लव जिहाद के साथ लैंड जिहाद भी हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड की जनसांख्यिकी को बदलने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत में आधारभूत संरचनाएं विकसित हो रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है. मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. हर घर नल योजना लागू हुई.सरकार बनते ही पंच प्रण के वादे होंगे पूरे :योगी आदित्यनाथ ने पंचप्रण के वादों की झड़ी लगाते हुए कहा कि सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना में 2100 रुपये प्रति माह महिलाओं को दिया जायेगा. डेढ़ लाख सरकारी पदों को भरा जायेगा. इसके लिए पहली कैबिनेट मीटिंग में ही फैसला होगा. 2.87 लाख लोगों को नौकरी दी जायेगी. स्नातक करने वाले युवाओं को दो हजार रुपये का भत्ता दिया जायेगा. घर निर्माण के लिए फ्री बालू दिया जायेगा. 21 लाख लोगों को पीएम आवास योजना में घर मिलेगा. दीपावली और रक्षाबंधन में एक-एक गैस सिलिंडर फ्री में मिलेगा. भाजपा लक्ष्मी जोहार योजना चलायेगी. सभी घरों में 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलिंडर दिये जायेंगे.
पत्थरबाजों का एक ही इलाज, भाजपा की सरकार लाइये :उन्होंने कहा कि झारखंड में हमारे रामनवमी जुलूसों पर पथराव किया जा रहा है. इसका इलाज भाजपा की सरकार है. कुछ देर पहले वे हजारीबाग में थे. वहां पता चला कि जब से इंडी गठबंधन की सरकार आयी है, यहां घुसपैठ हो रही है. जैसे हरियाणा की जनता ने तय किया, हमें एनडीए की सरकार लानी है. इसी तरह, झारखंड में डबल इंजन की सरकार जरूर आयेगी.एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील की :योगी आदित्यनाथ ने लोगों से जमशेदपुर पश्चिम से जदयू उम्मीदवार सरयू राय, जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा उम्मीदवार पूर्णिमा साहू, जुगसलाई से आजसू उम्मीदवार रामचंद्र सहिस और पोटका से भाजपा उम्मीदवार मीरा मुंडा को जीत का आशीर्वाद देने की अपील की. उन्होंने जमशेदपुर वासियों को छठ की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि दीपावली का आयोजन संपन्न हो गया है. आज से छठी मैया की कृपा का पर्व आरंभ हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है