Jamshedpur News : डाक विभाग में 428 कर्मचारियों के दस्तावेजों की हो रही जांच
Jamshedpur News : डाक विभाग के सिंहभूम प्रमंडल में 428 नये कर्मचारियों को बहाल किया गया है. ग्रामीण डाक सेवक के रूप में यह बहाली की गयी है.
Jamshedpur News :
डाक विभाग के सिंहभूम प्रमंडल में 428 नये कर्मचारियों को बहाल किया गया है. ग्रामीण डाक सेवक के रूप में यह बहाली की गयी है. इसके तहत दस्तावेजों का मिलान और जांच की जा रही है. गौरतलब है कि पिछले दिनों बहाली में काफी फर्जी दस्तावेज पकड़े गये थे. इस कारण इसका मिलान किया जा रहा है, ताकि किसी तरह भी फर्जी व्यक्ति की बहाली नही हो जाये. इसकी पुष्टि वरिष्ठ डाक अधीक्षक परमानंद कुमार ने की. उन्होने बताया कि नयी बहाली को लेकर चयनित लोगों की सूची आयी है. इसके आधार पर बहाली की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है