Jamshedpur News : सोनारी में अगलगी से दर्जनभर दुकानें हुई खाक, मची अफरा-तफरी

Jamshedpur News : सोनारी एयरपोर्ट के पास बाजार में रविवार की देर रात आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 1:02 AM

मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक सरयू राय देर रात घटनास्थल पर पहुंचे

Jamshedpur News :

सोनारी एयरपोर्ट के पास बाजार में रविवार की देर रात आग लग गयी. आग कुछ ही मिनटों में फैल गयी. जिसकी चपेट में करीब दर्जन भर दुकानें आ गयी. आग लगने से अफरा- तफरी मच गयी. आग लगने की सूचना पर झारखंड अग्निशमन और टाटा स्टील की फायर सर्विसेज की दो दमकल घटनास्थल पर पहुंची. देर रात तक आग बुझाने का सिलसिला जारी रहा. आग लगने से बाजार की सब्जी,मसाला,कपड़ा समेत अन्य सामानों के एक दर्जन दुकानें खाक हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाजार में कैलाश अग्रवाल की मसाला दुकान में आग लगने के बाद धीरे-धीरे आग फैल गयी और जिसमें बाजार की अन्य दुकानें भी चपेट में आ गयी. आग लगने से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है. बाजार में 60 से 70 दुकानें हैं. इधर, आग लगने की सूचना पर विधायक सरयू राय और मंत्री बन्ना गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. विधायक सरयू राय ने इस मामले में उपायुक्त से फोन पर वार्ता कर झारखंड अग्निशमन की दमकल को भिजवाने की बात की. जिसके बाद झारखंड अग्निशमन की दमकल भी घटनास्थल पर पहुंची. आग लगने पर आस पास के दुकानदार अपनी दुकान के सामान को खाली करने में जुट गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version